तुलसीपुर-आगामी त्यौहार गणेश चतुर्दशी व बारावफात के मद्देनजर की गयी पीस कमेटी की बैठक
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा आगामी त्यौहार गणेश चतुर्दशी व बारावफात को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी/प्रभारी थाना तुलसीपुर प्रमोद कुमार सिंह अध्यक्षता में आज दिनांक 22/09/20230 को थाना तुलसीपुर परिसर में आगामी त्यौहार गणेश चतुर्दशी व बारावफात को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों/ग्राम प्रधान व झांकी/जुलूस के आयोजकों व डीजे मालिक के साथ की गयी पीस कमेटी की मीटिंग ।
सभी से त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने तथा अफवाहों पर रोकथाम करने हेतु सभी को जागरुक करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवको को समझाने के लिए बताया गया तथा किसी भी विषम स्थिति में तत्काल थाना/112 पर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही शासन प्राप्त आदेशों-निर्देशो को अवगत कराते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी से अपील की गई।
आपरेशन त्रिनेत्र के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया।