बलरामपुर को जल्द मिलेगी 04 नई सड़कों की सौगात, जिलाधिकारी ने शासन को भेजा प्रस्ताव

बलरामपुर को जल्द मिलेगी 04 नई सड़कों की सौगात, जिलाधिकारी ने शासन को भेजा प्रस्ताव

307.92 लाख की लागत से बनेगीं मण्डी परिषद की 04 नई सड़कें

जिले में सड़कों के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द सिंह का प्रयास लगातार जारी है और जिलाधिकारी महोदय के प्रयास से जिले को 04 और नई सड़कों की सौगात जल्द मिलने वाली है। जिलाधिकारी महोदय ने सोमवार को मण्डी परिषद की 04 नई सड़कों स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने बताया कि विधानसभा सदर अन्तर्गत बेलहा गौरा मार्ग से सेवरही कुसहवा तक 1.30 किमी लम्बी सड़क के लिए 66.17 लाख, विधानसभा तुलसीपुर अन्तर्गत 02 सड़कों बालापुर जरवा मार्ग से अनुसूचित जनजाति स्कूल होते हुए बालापुर गांव तक 01 किमी लम्बी सड़क निर्माण के लिए 60.03 लाख रूपए व नामे सरदार के भट्ठा से परसपुर मझगहवा तक 1.80 किमी लम्बी सड़क के लिए 118.08 लाख रूपए तथा विधानसभा उतरौला अन्तर्गत बदलपुर हनुमान मन्दिर से मझौवा होते हुए हुसैनाबाद पक्की सड़क तक 1.5 किमी लम्बी सड़क के लिए 63.64 लाख रूपए सहित कुल 307.92 लाख रूपए का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए सोमवार को शासन को भेज दिया गया है।
जिलाधिकारी सिंह ने बताया कि मण्डी परिषद की 04 नई सड़कों के अलावा जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिले की चारों विधानसभाओं में नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजनान्तर्गत 15 नई सड़कों के निर्माण की कार्ययोजना स्वीकृति के लिए शासन को पहले से भेजी जा चुकी है जिसमें विधानसभा तुलसीपुर में 6.85 किमी लम्बी 03 सड़कों के लिए 6.10 करोड़, विधानसभा गैसड़ी में 6.25 किमी लम्बी 03 सड़कों के लिए 5.95 करोड़, विधानसभा उतरौला में 6.40 किमी लम्बी 04 सड़कों के लिए 6.08 करोड़ तथा विधानसभा बलरामपुर में 6.75 किमी लम्बी 05 सड़कों के लिए 6.11 करोड़ सहित कुल 2424 करोड़ रूपए का आगणन शामिल है। इसके साथ ही सड़कों के पुननिर्माण एवं गड्ढामुक्ति के लिए भी शासन को प्रस्ताव उनके द्वारा पहले भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में सड़कों की स्थिति अच्छी बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही आने शुरू हो जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *