गाॅधी जयन्ती पर्व के अवसर पर सीनियर बालक/बालिका वर्ग की पैदल चाल प्रतियोगिता में जनपद के समस्त खिलाड़ी करें प्रतिभाग-जिलाधिकारी
बलरामपुर- 02 अक्टूबर, 2023 को गॉधी जयन्ती/राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिला प्रशासन, बलरामपुर के सहयोग से जिला खेल कार्यालय, बलरामपुर में प्रातः 07ः00 बजे से सीनियर बालक एवं सीनियर बालिका वर्ग की पैदल चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद के समस्त खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है। यह जानकारी जिलाधिकारी अरविन्द सिंह द्वारा दी गयी।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जिला क्रीडाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित भी किया जायेगा। खिलाड़ियों की इन्ट्रीफीस निःशुल्क होगी एवं खिलाड़ियों को खेल किट में ही प्रतिभाग करना होगा। खिलाड़ियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन 01 अक्टूबर, 2023 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलरामपुर में करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु प्रवेश कुमार रावत, उप क्रीड़ाधिकारी, बलरामपुर के मोबाइल न०- 9415797155 पर सम्पर्क कर सकते है।