स्वच्छता पखवाड़ा पर नोडल अधिकारी/ एमडी यूपीएसआरटीसी एवं जिलाधिकारी ने झाड़ू लगाकर श्रमदान करते हुए स्वच्छता का दिया संदेश
स्वच्छता अभियान में सभी बने भागीदार, अपने घर, आसपास बनाएं रखें स्वच्छता – नोडल अधिकारी /एमडी यूपीएसआरटीसी मासूम अली सर्वर
जीवन जीने की शैली है स्वच्छता,अपने घर, गांव,ब्लॉक को स्वच्छ रखने का करें संकल्प -जिलाधिकारी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154 वी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के मौके पर नोडल अधिकारी/एमडी यूपीएसआरटीसी मासूम अली सर्वर एवं जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा नगर पालिका बलरामपुर में अंबेडकर प्रेरणा स्थल/तिकोनिया पार्क एवं ग्राम पंचायत फरेंदा में झाड़ू लगाकर श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।
ग्राम पंचायत फरेंदा में नोडल अधिकारी द्वारा आयोजित स्वच्छता रैली में प्रतिभाग किया गया। रैली में स्कूल के बच्चों द्वारा ग्राम वासियों को स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। एमडी यूपीएसआरटीसी महोदय द्वारा ग्राम फरेंदा में साफ सफाई एवं स्वच्छता की व्यवस्था की सराहना की गई। इस दौरान उन्होंने ग्राम में श्रमदान करते हुए झाड़ू लगाकर ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा ग्राम में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर परिषदीय विद्यालय फरेंदा में आयोजित गोष्ठी में नोडल अधिकारी/ एमडी यूपीएसआरटीसी महोदय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर मनाया जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में सभी भागीदार बने, इसे केवल सरकारी कार्यक्रम के तौर पर ना देखें, बल्कि इसे अपने जीवन में अपनाए। सभी अपने आसपास, अपने घरों में साफ सफाई रखें। उन्होंने कहा अपने आसपास एवं घरों में साफ सफाई रखने पर बीमारियां दूर भागती हैं तथा घरों में लक्ष्मी का वास होता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की स्वच्छता जीवन जीने की शैली है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर मनाई जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में सभी जनपद वासी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि सभी अपने घर,गांव,मोहल्ले को स्वच्छ सुथरा रखने का संकल्प ले। सभी यह संकल्प करें कि शौच के लिए बाहर नहीं जाएंगे तथा घर में बने शौचालय का प्रयोग करेंगे। कचरा इधर-उधर नहीं फेंकेंगे तथा गीला कचरा व सूखा कचरा अलग-अलग करते हुए कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ी में रखेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, डीपीआरओ, चेयरमैन नगर पालिका धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, ग्राम प्रधान फरेंदा अखिलेश सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।