गांधी जयंती पर नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने प्रधान, सफाई कर्मियों व आंगनबाड़ी कार्यकत्री को किया सम्मानित
नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने पोषण माह समापन के अवसर पर कराया अन्नप्राशन, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टॉल का किया अवलोकन
स्वच्छता को जीवन का बनाए हिस्सा – नोडल अधिकारी/एमडी यूपीएसआरटीसी
गांधी जी के जयंती पर सभी अपने घर एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखने का करे संकल्प – जिलाधिकारी
महात्मागांधी जयंती के अवसर पर विकास भवन सभागार में नोडल अधिकारी मो यूपीएसआरटीसी की अध्यक्षता मासूम अली सरवर एवं जिलाधिकारी अरविंद सिंह, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला एवं विधायक बलरामपुर पल्टूराम की गरमामई उपस्थिति में राष्ट्रीय पोषण माह का समापन समारोह संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया गया एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान, नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत के सफाई कर्मियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी/ एमडी यूपीएसआरटीसी ने कहा कि आज बहुत ही पावन दिन है आज ही के ही दिन दुनिया को सत्य एवं अहिंसा का पाठ पढ़ने वाले महात्मा गांधी जी का जन्म हुआ था। उन्होंने पूरे विश्व में भारत देश का मान बढ़ाया। महात्मा गांधी जी ने अपने पूरे जीवन में सत्य एवं अहिंसा का पालन किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया,उन्होंने कहा था कि स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ मन का वास होता है। हम सभी उनके जीवन आदर्शो एवं मूल्यों को अपनाए। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन करें। इससे हम राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी को स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जाने की अपील की गई, उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी के जीवन आदर्शों को अपने जीवन में अपनाए। अपने आसपास एवं अपने घरों में स्वच्छता रखें।
इस अवसर पर विधायक है तुलसीपुर एवं विधायक बलरामपुर द्वारा महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा सतीश पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।