चिकित्साधिकारी ने आयुष्मान भवः स्वास्थ्यमुख्य मेले का किया निरीक्षण
आज दिनांक 08/10/2023 मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ0 मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर , गैंसडी व पचपेड़वा में आयोजित आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। सर्व प्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर पहुंच कर मेले कम लाभार्थियों के आने पर नाराजगी व्यक्त किया और अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉ सुमंत सिंह चौहान को निर्देशित किया कि मेले में लाभार्थियों की संख्या बढ़ने हेतु रविवार को आयोजित मेलों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय। मेले ड्यूटी पर तैनात ऐसे कर्मी जो अनुपस्थित पाए गए उनका स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया जाय। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कार्रवाई किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैंसड़ी के निरीक्षण में भी लाभर्थियों की कम संख्या होने पर उन्होंने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉ अरविंद कुमार को निर्देशित किया कि आशाओं व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से आयुष्मान भव मेलों का प्रचार प्रसार कर आमजन मानस को लाभ दिलाया जाय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपेड़वा के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय भवन व परिसर में व्याप्त गन्दगी व जल जमाव को देख कर नाराजगी जताते हुए अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपेड़वा डॉ विजय कुमार को निर्देशित किया कि चिकित्सालय परिसर व भवन की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त किया जाय साथ ही रविवार को आयोजित होने वाले मेलों में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने हेतु मेलों का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा,दिलीप मौर्या,अमित चौधरी आदि मौजूद रहे।