उत्तरप्रदेश-यूपी के 100 बस स्टेशनों पर निर्भया योजना के तहत लगेंगे एलईडी डिस्पले पैनल्स

उत्तरप्रदेश-यूपी के 100 बस स्टेशनों पर निर्भया योजना के तहत लगेंगे एलइडी डिस्पले पैनल्स
उत्तर प्रदेश में निर्भया योजना के अन्तर्गत बस स्टेशनों पर एलईडी डिस्प्ले पैनल लगाये जाने के लिए सीएम योगी ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है। परियोजना के अंतर्गत 100 बस स्टेशनों पर एलइडी डिस्पले पैनल्स एवं यात्री उद्घोषणा यंत्र की स्थापना की जानी है। इसमें से 85 बस स्टेशनों की सूची तैयार कर ली गई है। शेष बस स्टेशनों की सूची शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी।
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि एनईसी कारपोरेशन संस्था के साथ निगम का अनुबन्ध हो चुका है। परियोजना के क्रियान्वयन के लिए 04 माह का समय निर्धारित किया गया है। परियोजना के सफल एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए संस्था को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा। परियोजना में लखनऊ तथा गाजियाबाद क्षेत्र की बसों में वीएलटी उपकरण एवं पैनिक बटन की स्थापना का कार्य प्रारम्भ हो चुका है।

🏥 *MAXFORT MULTI – SPECIALITY HOSPITAL*
facilites
💊 *EMERGENCY*. 💊 *HEART*
💊 *NEURO* 💊 *BURN*
💊 *SURGERY* 💊 *TRAUMA*
💊 *POISONING* 💊 *X-RAY*
💊 *ULTRASOUND*💊 *PATHOLOGY*
💊 *DELIVERY  💊CESSARIAN*
👉 *प्री मेच्योर बेबी, जन्मजात शिशुओं की*
*सभी जटिलताओं एवं विकृतियों का*
*समस्त उपचार*
▶️ *TPA Cashless Treatment*
*Facilities Are Available*
🚑 *Emergency Available 24 Hours*
👉 *Dr. CHITRANJAN SINGH*
*M.D. (Pediatrics)Gold Medalist*
*Neonatal & Pediatric Intensivist*
👉 *Near Kishanpur Tiraha, Ramghat*
*Road Aligarh📞 8449545678*

✒️ *वायु सेना ने 72 वर्ष बाद बदला अपना झंडा,ऊपरी हिस्से के दाएं कोने पर किया बदलाव*
भारतीय वायु सेना ने 72 वर्ष के बाद अपने झंडे में बदलाव किया है। प्रयागराज के बमरौली मध्य वायु कमान मुख्यालय पर वायु सेना दिवस पर इसका अनावरण किया। वायु सेना की स्थापना आठ अक्तूबर 1932 को गई थी। 72 वर्ष के बाद वायु सेना ने अपने झंडे में परिवर्तन किया है। पहले इसे रॉयल फोर्स के नाम से जाना जाता था। इसके बाद रॉयल इंडियन एयफोर्स नामकरण किया गया। देश की आजादी के बाद 1950 में रॉयल शब्द हटाकर इंडियन एयर फोर्स नाम दिया गया और झंडा भी बदला गया। प्रयागराज में वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर नए ध्वज का अनावरण वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने किया। वर्तमान ध्वज में अशोक स्तंभ के शेर और उसके नीचे देवनागरी में सत्यमेव जयते लिखा है। ऐतिहासिक अशोक स्तंभ भारत का राजचिह्न भी है। नीचे एक हिमालयी ईगल है, जिसके पंख फैले हुए हैं, जो भारतीय वायुसेना के लड़ने के गुणों को दर्शाता है। भारतीय वायु सेना ने झंडे के ऊपरी हिस्से में दाएं कोने पर बदलाव किया गया है।

✒️ *सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान,कहा जातीय जनगणना के मुद्दे पर होगा लोकसभा चुनाव*
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ी बात कही है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगला चुनाव जातीय जनगणना के मुद्दे पर होगा। जातीय जनगणना की हमारी लड़ाई बहुत पुरानी है। नेताजी मुलायम सिंह यादव, शरद यादव और लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना की मांग की थी। उस समय की सरकार ने गिनती की लेकिन आंकड़े कभी बाहर नहीं आने दिए। आज बिहार में जो सर्वे किया गया है, उससे एक नई उम्मीद जगी है। अब चाहे दिल्ली की सरकार हो या कहीं की जातीय जनगणना करानी ही पड़ेगी। पार्टी के लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों को लेकर निकलेंगे। घर-घर जाकर बताएंगे कि किस तरह भाजपा ने संविधान के सामने संकट पैदा कर दिया है। नई लोकसभा के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान भी बदलने की तैयारी कर रही है।

✒️ *योगी सरकार बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत बच्चों को हर महीने देती है1200 रुपए*
यूपी की राज्य सरकार गरीब बच्चों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। इसी कड़ी में बाल श्रमिक विद्या योजना है।जिसके तहत यूपी सरकार बाल श्रम करने वाले लड़कों को शिक्षा से जोड़ने एक हजार रुपयेऔर लड़कियों को 1200 प्रति महीने देती है। दरअसल यूपी मेंआर्थिक स्थिति खराब होने के चलते ज्यादातर बच्चे कम उम्र में ही स्कूल जाने के बजाय मजदूरी करने लगते हैं। ऐसे में वह शिक्षा से वंचित हो जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य इन्हीं गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना है। यूपी की राज्य सरकार आठ, नौ और दसवीं में पढ़ाई करने वाले बच्चों को अलग से छह हजार रुपये की देती है। हालांकि इस योजना के लिए कुछ आवश्यक शर्ते हैं। जैसे बच्चे के माता-पिता में से कोई एक या दोनों की मौत हो चुकी हो। माता या पिता में से कोई एक या दोनों विकलांग हो। आवेदक के पास जमीन न हो। इस योजना का लाभ किस बच्चे को मिलेगा इसका चयन श्रम विभाग के अधिकारियों की ओर से सर्वेक्षण के बाद किया जाता है। बता दें कि यूपी सरकार इस योजना के माध्यम से 20 जिलों के 2 हजार बच्चों को ये लाभ दे रही है। अब 75 जिलों के 5 हजार बच्चों को इस योजना से जोड़ने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

✒️ *बावर्ची की हत्या मामले में अदालत ने छह लोगों को किया दोषमुक्त*
शहर के एक कारोबारी के बावर्ची की हत्या में अदालत ने उसकी पत्नी समेत पांच लोगों को दोषमुक्त कर दिया। अधिवक्ता नीरज चौहान ने बताया कि 15 अगस्त 2021 को हाजीपुर चौहट्टा की सरोज शर्मा ने मडराक थाने में तहरीर दी थी। इसमें कहा था कि उनके पति आशीष शर्मा 12 अगस्त से गायब हैं। बाद में आगरा रोड पर हाईवे पुल के पास से अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। जांच में पता चला कि आशीष की हत्या कर शव को गढ़ मुक्तेश्वर की किसी नहर में फेंक दिया गया। पुलिस के अनुसार यह हत्या सरोज ने कराई थी। इसमें सरोज के अलावा रामबिहारी कालोनी निवासी विनीत, अमरपुर कोंडला निवासी प्रदीप, शिवा ठाकुर, चंदनिया निवासी छोटेलाल उर्फ सुमित के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया। अधिवक्ता के अनुसार अदालत में ऐसा कोई साक्ष्य पेश नहीं हो सका, जिससे हत्या साबित हो सके। साथ ही सरोज का भाई पक्षद्रोही हो गया। इस आधार पर अदालत ने सभी को दोषमुक्त कर दिया।

✒️ *यूनिसेफ रिटायर्ड डॉक्टर को कुत्तों द्वारा मारे जाने पर मिलेगा साढ़े सात लाख रुपए का मुआवजा*
एएमयू परिसर में 16 अप्रैल को मॉर्निंग वॉक पर निकले यूनिसेफ के रिटायर्ड डॉक्टर सफदर को दर्जन भर कुत्तों के झुंड ने हमलाकर मार दिया था। इस घटना का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली ने संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया था। जिसके बाद मुख्य सचिव, उप्र शासन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके साथ ही तीन अक्टूबर को जारी आदेश में मृतक के निकटस्थ परिजन को 10 नंबवर पूर्व साढ़े सात लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने निर्देश दिए गए हैं। 25 अक्टूबर तक प्रदेश सरकार को कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है।

✒️ *25हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार चारों अधिकारियों को मुख्यालय से किया निलंबित*
सेंट्रल जीएसटी में 25 हजार रुपये की रिश्वत लेने के प्रकरण में गिरफ्तार चारों अफसरों का मुख्यालय से निलंबित कर दिया गया है। हालांकि जेल जाने के बाद से 48 घंटे बाद वह स्वत ही सस्पेंड माने जाएंगे। सीबीआई की कार्रवाई के बाद मुख्यालय को चारों अफसरों की रिपोर्ट स्थानीय अफसरों ने भेज दी है। लाल डिग्गी स्थित सेंट्रल जीएसटी के दफ्तर पर पांच अक्टूबर को सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी। चार अफसरों को गिरफ्तार कर लिया था। चारों अफसरों को कोर्ट में किया गया था, जिसमें उनको 14 दिन की , न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सरकारी महकमे का नियम है कि जेल जाने के बाद 48 घंटे में बाहर नहीं आते हैं तो अफसर को स्वतः सस्पेंड माना जाता है। रविवार को चारों अफसर स्वतः सस्पेंड माने जाएंगे। इसके अलावा सोमवार को मुख्यालय स्तर से भी निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

✒️ *पैक हुए मोटे अनाज पर 5 फीसदी व खुला बेचने पर लगेगी शून्य जीएसटी:निर्मला सीतारमण*
जीएसटी परिषद ने शनिवार को पैक हुए मोटे अनाज के आटे पर 5 प्रतिशत कर लगाने का फैसला किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी है। आटे को पैक करके उस पर लेबल लगाकर बेचने पर जीएसटी लागू होगा। साथ ही ऐसा आटा, जिसमें कम से कम 70प्रतिशत मोटे अनाज हों, उसे खुला बेचने पर शून्य प्रतिशत जीएसटी लागू होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में और राज्यों के समकक्षों की मौजूदगी में हुई 52वीं जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष और सदस्यों की अधिकतम आयु सीमा तय करने का भी निर्णय लिया गया। इसके तहत जीएसटीएटी अध्यक्ष की अधिकतम आयु 70 वर्ष और सदस्यों की अधिकतम आयु 67 वर्ष होगी। इससे पहले यह सीमा क्रमशः67 वर्ष और 65 वर्ष थी। वित्तमंत्री के मुताबिक, अब तक नियुक्ति के लिए न्यूनतम उम्र तय नहीं थी, लेकिन अब उसे 50 वर्ष तय किया गया है। इसके साथ ही न्यायाधिकरण के न्यायिक सदस्यों की नियुक्ति के लिए वकीलों के लिए 10 वर्ष का अनुभव तय किया गया है।

✒️ *सीबीआई टीम ने चारों रिश्वतखोरों को गिरफ्तार कर भेजा डासना जेल*
सेंट्रल जीएसटी कार्यालय अलीगढ़ में दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक कर्मचारी व तीन बाबुओं को रिश्वत लेते हुए गुरुवार रात गिरफ्तार किया था। देर रात तीन बजे ही सीबीआई टीम चारों आरोपितों को अपने साथ गाजियाबाद ले गई थी। वहां सीबीआई कोर्ट में पेशी के बाद इनको डासना जेल भेज दिया गया था। इस पूरे प्रकरण के संबंध में अलीगढ़ से असिस्टेंट कमिश्नर (सहायक आयुक्त) एसके माहुर ने कमिश्नर शरद श्रीवास्तव (आगरा) के पास शुक्रवार को रिपोर्ट भेज की है। अब विभागीय स्तर पर कागज पर निलंबन की औपचारिक कार्रवाई सोमवार को हो सकती है। गिरफ्तार किए गए चारों अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल फोन गुरुवार की रात ही सीबीआई अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिए थे। इनकी काल डिटेल से भी कई राज खुल सकते हैं। वे किन लोगों के संपर्क में अधिक रहते थे। व्यापारियों को प्रताड़ित करने के आरोप कई बार सीजीएसटी अधिकारियों पर लग चुके हैं।

✒️ *यूपी ने एक दिन में 6.63 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का बनाया रिकॉर्ड*
उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 6.63 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का नया रिकार्ड हासिल किया है। इससे पहले देश में एक अक्टूबर को एक दिन में सर्वाधिक 6.43 लाख आयुष्मान कार्ड उत्तर प्रदेश में बनाए गए थे। बीते पांच वर्षों से चल रही आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक एक दिन में बनाए गए कार्ड की यह सबसे बड़ी संख्या है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिए हैं कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य इसी तरह तेजी से किया जाए।

✒️ *गभाना के ख्यामई में 48 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर बनेंगे औद्योगिक आस्थान*
तहसील गभाना क्षेत्र के ख्यामई में 48 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित होने वाले नए औद्योगिक आस्थान के निर्माण को कानपुर से पहुंची यूपीएसआईसी की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है। अब जल्द ही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निवेश करने वाले निवेशकों को भूमि आवंटित करने की कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार ने औद्योगिक इकाईयों को बढ़ावा देने के लिए ख्यामई गांव में सरकारी भूमि पर नया औद्योगिक आस्थान बनाने का काम शुरू कर दिया है। निर्माण का जिम्मा यूपीएसआईसी को दी गई है। दो दिन से कानपुर यूपीएसआईसी की टीम अलीगढ़ में डेरा डाले हुए है और ख्यामई में विस्तृत सर्वे के कार्य में जुटी हुई है। मंडल का यह आधुनिक औद्योगिक आस्थान होगा। पहले चाहरदीवारी निर्माण शुरू किया गया है। किसानों से अधिगृहित जमीन की रजिस्ट्री कराने का काम पूरा हो गया है। निर्माण एजेंसी को भी शासन स्तर से बजट जारी कर दिया गया है। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार के अनुसार निर्माण एजेंसी को क ख्यामई में इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत र सड़क, बिजली, पानी, ड्रेनेज सिस्टम, ईटीपी, पार्क, श्रमिक केयर सेंटर, मॉल, लिंक रोड आदि का 2024 तक निर्माण पूरा करना है।

✒️ *बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को 510 करोड़ देने वाले बिल्डर प्रखर गर्ग पर दर्ज हैं 22मुकदमें*
हाईकोर्ट में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के लिए 510 करोड एकत्र कराने की अर्जी देने वाले बिल्डर प्रखर गर्ग की सच्चाई शनिवार को पुलिस रिपोर्ट में सामने आई है। पुलिस आयुक्त आगरा ने एसएसपी मथुरा को प्रखर गर्ग का आपराधिक इतिहास भेजा है। जिसमें धोखाधड़ी, चेक बाउंस व अन्य धाराओं में 22 मुकदमे दर्ज हैं। बाग फरजाना निवासी अनुराग गुप्ता ने 2021 में प्रखर गर्ग सहित चारों लोगों के खिलाफ थाना हरी पर्वत में धोखाधड़ी, साजिश का मुकदमा दर्ज कराया था।

✒️ *नगर निगम ने 2.44 लाख मकानों से नियमित कूड़ा उठान की तैयारी*
नगर निगम सीमा में 20 नए वार्ड जुड़ने से भवनों की संख्या लगभग 2.44 लाख हो गई है। पहले 70 वार्ड में यह संख्या 1.80 लाख थी। पहले 70 वार्ड में से 60 में कूड़ा उठान हो रहा था। अब सभी 90 वार्डों से नियमित कूड़ा उठान करने की दिशा में नगर निगम ने कदम बढ़ाया है। नए वाहनों की खरीद करने जा रहा है। वाडों में सफाई कर्मचारी भेजे जा रहे हैं। अभी 25 वार्डों से सूखा-गीला कूड़ा अलग-अलग उठाया जा रहा है। शहर में लगभग 435 टन कूड़ा रोज निकलता है। इसको इगलास रोड स्थित वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट भेजा जाता है।

✒️ *यूपी के अलीगढ़ समेत 18 जिलों में तैनात होंगे स्पेशल कमिश्नर:सतीश माहेश्वरी*
अलीगढ़ समेत 18 जिलों में राज्य जीएसटी विभाग में स्पेशल कमिश्नर की नियुक्ति होगी। व्यापारी नेता सतीश माहेश्वरी ने बताया कि इस संबंध में शासन से सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि एडिशनल कमिश्नर की जगह स्पेशल कमिश्नर हेड होंगे। 100 करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर के छापे जांच का कार्य एडिशनल कमिश्नर देखेंगे। 10 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर व्यापारियों की जांच व छापे आदि कार्रवाई ज्वाइंट कमिश्नर करेंगे। 10 करोड़ से कम टर्नओवर के व्यापारियों की जांच व छापे का अधिकार डिप्टी कमिश्नर को होगा। इसके साथ ही स्टेट जीएसटी में 2800 पद बाबुओं के भी घट सकते हैं। अधिकारियों के पद बढ़ाए जाएंगे। स्टेनी के पद भी कम करके कुल खर्च कम किया जाएगा। चपरासी भी और कम किए जाएंगे। प्रस्तावित संरचना के मुताबिक 18 स्पेशल कमिश्नर, 20 पडिशनल कमिश्नर,50 ग्रेड-2, 20 एडिशनल कमिश्नर मोबाइल, 140 ज्वाइंट कमिश्नर, 330 असिस्टेंट कमिश्नर होंगे।

✒️ *यूपी किसानों को मिलेगा 1000रुपए सस्ता आलू बीज*
प्रदेश के किसानों को इस वर्ष करीब एक हजार रुपये सस्ते दर पर आलू का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। फाउंडेशन आलू बीज 2,325 रुपये और द्वितीय 1.915 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा। यह बीज जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से किसान ले सकते हैं। इस वर्ष करीब 6.94 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू की बुवाई होगी। यह जानकारी प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने दी।

✒️ *जिला कारागार में बंदी सुधार ग्रह के रूप में बना रहे पहचान*
अलीगढ़ का जिला कारागार की वास्तविकता में बंदी सुधार ग्रह के रूप पहचान बनती जा रही है। कारागार में बन्दियों को ताला निर्माण, कारपेंटिंग सहित विभिन्न कार्यों के ट्रेनिंग देकर हुनर बंद बनाने के साथ समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। 800 से अधिक बंदी 1000 ताले बनाने के साथ ब्रेंच , शिवलिंग अन्य वस्तुयें बनाने का कार्य कर रहे हैं। जिला कारागार में बंद बन्दियों ने बताया कि कारागार प्रशासन वेस्पा इंटरप्राइजेज के साथ मिलकर लॉक फैक्ट्री डाली है। जिसमें बंदी ताला बनाने सीख रहे हैं। महंताने से बंदी अपना केस लड़ने के साथ अपने परिवार को भी खर्च के लिए रकम भेज रहे हैं। जेल सुपरिंटेंडेंट विजेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के मानसा के अनुरूप कारागार का प्राथमिक उद्देश्य है कि बंदियों में सुधारात्मक प्रवृत्ति उनमें पैदा करें, निसंदेह कारागार में अपराधी अपराध करके आते हैं यद्यपि अपराधी है या नहीं इसका निर्णय कोर्ट के द्वारा किया जाएगा।

✒️ *सीबीआई ने जीएसटी अधिकारियों पर छापा मारकर की गिरफ्तारी*
एटा के बीमा एजेंट राकेश पांडे ने सीबीआई को शिकायत करने से पहले जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ सुबूत इकठ्ठा करने शुरू कर दिए थे। इस दौरान की गई बातचीत मेसेज और वीडियो कॉल की रिकार्डिंग सुरक्षित करने के बाद शिकायत की। इसके बाद सीबीआई ने छापा मारकर गिरफ्तारी की। यह कार्रवाई एक मिसाल बन गई। जिले के व्यापारियों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा हैं। समय-समय पर व्यापारी जीएसटी विभाग के अधिकारियों पर उत्पीड़न और वसूली का आरोप लगाते रहे हैं और आंदोलन की चेतावनी देते रहे हैं। इस मामले में शिकायत करने वाले राकेश पांडेय एटा के निवासी है और जीवन बीमा निगम में एजेंट हैं। उनको वर्ष 2021 से 1 लाख 70 हजार 981 रुपये के डिमांड नोटिस आ रहे थे।

✒️ *पानी को दुबारा प्रयोग में लाने के लिए सरकार लगाएगी फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट*
छोटे शहरों में जल संकट को देखते हुए प्रयोग के बाद जल को दोबारा प्रयोग लायक बनाया जाएगा। इसके लिए नगर विकास विभाग सिटी सेनिटेशन प्लान लागू करने जा रहा है। पहले चरण में एक लाख से कम आबादी वाले 113 नगर निकायों में फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे। साथ ही गोरखपुर में बायो सीएनजी परियोजना और लखनऊ समेत 15 निकायों में लिगेसी वेस्ट के निस्तारण की कार्यवाही को भी तेजी पूरा करने का फैसला किया गया है। पिछले दिनों मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई कमेटी ऑफ सेक्रेटरीज की बैठक में सिटी सेनिटेशन प्लान समेत कई परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी। इसके आधार पर अब कार्रवाई शुरू करने को लेकर नगर विकास विभाग द्वारा कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू किया जा रहा है। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत शहरों में जल संकट की समस्या के निदान के लिए सिटी सेनिटेशन प्लान को मंजूरी दी गई है। इसके तहत प्रदूषित या गुंदे जल का भी ट्रीटमेंट करके उसे प्रयोग लायक बनाया जाएगा।

✒️ *गोलीकांड में आरोपित प्रधान व उसके भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
गोंडा थाना क्षेत्र के गांव नगला जुझार में हुए गोलीकांड में शनिवार को पुलिस ने प्रधान व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घायलों को इमरजेंसी से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि गांव नगला जुझार में बीते एक युवक ट्रैक्टर लेकर इगलास मंडी की ओर जा रहा था। इसी रास्ते पर मुरवार में किशन सिंह मोटरसाइकिल लेकर आ रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर बाइक सवार से टकरा गया था। बाइक टकराने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था। इस पर चालक ने प्रधान राजकुमार उर्फ राजू को फोन कर दिया। वह अपने साथियों के साथ मौके पर आ गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस विजय सिंह और किशन को जीप में बैठाकर थाने लेकर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में पहुंचते ही पुलिस के सामने हमलावरों ने दीपक के गोली मार दी थी। किशन के सिर में चोट लगी थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर प्रधान राजकुमार उर्फ राजू, उसके भाई संतोष व चालक समेत पांच के खिलाफ दर्ज कराई थी। शनिवार को पुलिस ने प्रधान राजकुमार उर्फ राजू व संतोष को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया।

✒️ *अतरौली पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार*
कोतवाली अतरौली की पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारियां हेतु ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत अतरौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता। मुखबीर की सूचना मिली कि कुछ अपराधी ओम सोना ढाबा स्थित जमालगड़ी के निकट चाय के खोखे के पीछे बाग में कुछ अभियुक्त मौजूद है पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके से 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से चोरी की पांच बाइक, तीन तमंचे, दो जिंदा कारतूस व् 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, गिरफ्तार अभियुक्त होने पूछताछ में अपने नाम मोनू पुत्र हर प्रसाद निवासी बूलापुर कृष्णकांत उर्फ श्याम पुत्र जगबीर सिंह निवासी बुलापुर विशाल पुत्र राजपाल सिंह निवासी खेड़िया ढोकल वीरपाल पुत्र सुरेश निवासी सेफपुर गगन राजपूत पुत्र अतर सिंह निवासी चौमूआ शैलेंद्र उर्फ सेठी पुत्र हरमोहन निवासी खेड़िया धोकल बताए। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह क्राइम इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार उप निरीक्षक मोहम्मद नफीस उप निरीक्षक अरुण बैसला हेड कांस्टेबल विकास कुमार हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार कांस्टेबल संजीव कुमार कांस्टेबल कृष्ण कुमार गिरफ्तारी के समय उपस्थित रहे।

✒️ *ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चारों जिलों के 419 अपराधियों को पकड़कर सुनाई सजा*
प्रदेश स्तर पर शासन की मंशा के अनुसार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन में लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में रेंज के चारों जिलों में पिछले ढाई माह में 419 अपराधियों को सजा सुनाई गई है। यह आंकड़ा जारी होने पर शनिवार को डीआइजी शलभ माथुर ने अभियोजन टीमों में शामिल पुलिसकर्मियों की पीठ ठोंकते हुए आगे भी इसी तरह काम करते रहने पर जोर दिया है। डीआईजी के अनुसार यह अभियान 19 जुलाई से शुरू हुआ। जिसमें अब तक रेंज में 419 अपराधियों को सजा हुई है। जिसमें 58 को आजीवन कारावास, 34 को 10 वर्ष या इससे अधिक कारावास, 327 अपराधियों को 10 वर्ष से कम सजा कराई गई है। इस अभियान में अलीगढ़ जिले में 239 अपराधियों को सजा हुई हैं। जिसमें 33 को आजीवन कारावास, 13 को 10 वर्ष या इससे अधिक और 193 को 10 वर्ष से कम की सजा कराई गई हैं। हाथरस में कुल 56 अपराधियों में आठ को आजीवन कारावास, सात को 10 वर्ष या उससे अधिक और 41 को 10 वर्ष से कम की सजा कराई गई। कासगंज में कुल 43 अपराधियों में चार को आजीवन कारावास, तीन को 10 वर्ष या उससे अधिक और 35 को 10 वर्ष से कम सजा सुनाई गई है।

✒️ *वैज्ञानिकों ने बनाया भूकंप का पुर्वानुमान लगाने वाला उपकरण*
वैज्ञानिकों ने भूकंप का पूर्वानुमान लगाने वाला एक उपकरण बनाया है। कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) से संचालित यह उपकरण भूकंप आने से एक सप्ताह पहले ही चेतावनी दे सकता है। चीन में सात माह के शोध के दौरान इसकी सटीकता 70 फीसदी रही। अमेरिका में ऑस्टिन स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कहा, परीक्षण में साप्ताहिक पूर्वानुमान जताया गया, जिसमें एआई ने 320 किलोमीटर के क्षेत्र में भूकंप के 14 झटकों का सफलतापूर्वक अनुमान जताया था। यह अध्ययन ‘सीस्मोलॉजिकल सोसायटी ऑफ अमेरिका’ के जर्नल बुलेटिन में प्रकाशित हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *