ब्लाक ओडीएफ घोषित, लेकिन कई परिवार खुले में शौच को मजबूर, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
सचिव से लेकर ग्राम प्रधानों व बीडीओ तक लगाई गुहार लेकिन नही बना शौचालय
गंगोह: भले ही गंगोह ब्लाक ओडीएफ घोषित हो चुका है।लेकिन आज भी एक परिवार खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।जिससे कैंसर पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शौचालय बनवाने की मांग की है।
ग्राम बिलासपुर की संयोगिता पत्नी भोपाल कश्यप ने मुख्यमंत्री को पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह कैंसर से पीड़ित हैं।महंगा इलाज होने के कारण आज तक शौचालय निर्माण नही करा सकी हूं।पति मेहनत मजदूरी करता है।घर मे हम चार सदस्य हैं।चारों को शौच हेतू बाहर ही जाना पड़ता हैं।महिला का कहना है कि गांव के प्रधान से लेकर सचिव व बीडीओ तक शौचालय बनवाने की मांग कर चुके है।लेकिन अब तक शौचालय नही बन सका है।महिला ने अब थक हार कर मुख्यमंत्री से शौचालय बनवाने की मांग की है।
-बीडीओ लोकचन्द आनन्द का कहना है कि अगर महिला के यहां शौचालय नही है। तो ब्लाक में अपना आधार कार्ड लेकर आना चाहिए।शौचालय बनवाया जाएगा।