बलरामपुर-महिला थाना द्वारा पारिवारिक विवाद का किया गया निस्तारण
आज दिनांक 10.10.2023 को आवेदिका राजेश्वरी पत्नी गुड्डू नि0 ग्रा0 गौरा तिरकौलिया थाना गौरा चौराहा जनपद- बलरामपुर द्वारा महिला थाना ,जनपद बलरामपुर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था,जिसमें पति गुड्डू पुत्र कुट्टी नि0 ग्राम – खेरहनिया थाना – महराजगंज तराई जनपद- बलरामपुर द्वारा आवेदिका को प्रताड़ित किया जाता है। आवेदिका के साथ गाली – गलौज व मार – पीट करना आदि की शिकायत थी।जिसके सम्बन्ध में महिला हेल्पडेस्क पर नियुक्त महिला कॉन्स्टेबल सविता सिंह व रोशनी देवी द्वारा दोनों पक्षों को निस्तारण हेतु महिला थाना, बलरामपुर बुलाया गया।उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर महिला थाना I/C महिला उपनिरीक्षक चांदनी श्रीवास्तव द्वारा दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर समझाया बताया गया जिसके उपरांत दोनों पक्ष पुरानी बातों को भुलाकर राजी खुशी से एक साथ रहने को तैयार हुए।