मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में आयोजित टीकाकरण सत्र का किया निरीक्षण
जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु बच्चों का कराएं टीकाकरण
बलरामपुर-मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ0 मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलरामपुर के अंतर्गत ग्राम बनकटा में आयोजित सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया । टीकाकरण सत्र पर कार्यरत ए एन एम वन्दना कुशवाहा को निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला टीकाकरण व ए एन सी जांच से छूटने न पाए , सभी टीकाकृत बच्चों व गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सेवाओं को ई कवच पोर्टल पर अपडेट किया जाय। सत्र स्थल पर उपस्थित जनसमुदाय से मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने अपील किया कि वह अपने बच्चों को अभी टीके लगवाएं और अपने आस पास के सभी अभिभावकों को भी प्रेरित करें जिससे वह भी अपने बच्चों का टीकाकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत मीजल्स रूबेला वैक्सीन के डोज के अतिरिक्त नियमित टीकाकरण के छूटे हुए सभी डोज पांच वर्ष तक के बच्चों को लगाएं जाएंगे तथा छूटी हुई गर्भवती माताओं को भी छूटे हुए टीके के डोज लगाएं जाएंगे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि नियमित टीकाकरण से किन्हीं कारणों से छूटे हुए शून्य से पांच साल तक की आयु के बच्चों एवं गर्भवती को टीका लगाने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाता है। टीके न केवल 12 जानलेवा बीमारियों से बचाते हैं बल्कि बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और उसे कुपोषण से भी बचाते हैं। शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने में नियमित टीकाकरण की अहम भूमिका है। डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि अभियान के तहत टीकाकृत किये गये बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के कवरेज की एंट्री ई कवच पोर्टल पर की जा रही है।इस पोर्टल के माध्यम से ही बच्चों एवं महिलाओं को प्रदेश में कहीं भी टीके लगाए जा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ जावेद अख्तर, डी पी एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, बी सी पी एम जय प्रकाश नारायण पाण्डेय, डी एम सी शिखा श्रीवास्तव,सी एच ओ प्रज्ञा मिश्रा, आशा रीता देवी,आगनवाड़ी शालदा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।