डीएम व सीडीओ ने वायरल वीडियो को लिया संज्ञान,डीपीआरओ ने की कार्रवाई
मृत गो वंश को ट्रैक्टर से घसीटने पर सचिव हुए सस्पेंड
सुलतानपुर- डीएम कृतिका ज्योत्स्ना व सीडीओ अंकुर कौशिक के निर्देश पर डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया। ज्ञातव्य हो जिले की ग्राम पंचायत सौराई विकास खंड भदैया की सोसल मीडिया पर वायरल खबर गोशाला से ट्रैक्टर से बांधकर सैकड़ो मीटर दूर फेके जाने से सम्बंधित खबर को उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए प्रथम दृष्टया पंचायत सचिव नितेश सिंह दोषी मिले, जिस पर उन्हें डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया। डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने ग्राम पंचायत का मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सोसल मीडिया पर प्रसारित खबर सही पाया। गोशाला में कार्य करने वाले केयर टेंकरों ने मृतक गोवंश के शव को रस्सी से बांधकर घसीटते हुए अंत्येष्ठि के लिए ले गए। इस कृत्य के लिए प्रथम दृष्टया पंचायत सचिव नितेश सिंह दोषी मिले, जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत सचिव के आरोपों को स्पष्ट करते हुए नोटिस दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल सौराई का संचालन सही ढंग से न किये जाने के लिए उत्तरदायी हैं, शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रम अस्थाई गो आश्रय स्थल में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने हेतु उत्तरदायी हैं, गो वंश स्थल सौराई में मृतक गोवंश को रस्सी से बांधकर ट्रेक्टर से घसीटे जाने के लिए उत्तरदायी हैं। डीपीआरओ शुक्ल ने उक्त आरोपों को स्पष्ट करते हुए निलंबन का आदेश जारी करते हुए सम्बंधित सचिव को निर्देशित किया है कि निलंबन अवधि में जिला पंचायत राज कार्यालय में सम्बद्ध रहेंगे। उक्त प्रकरण की जांच सहायक विकास अधिकारी (पं) कादीपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।