परिवार परामर्श केंद्र में किया गया पारिवारिक विवाद का निस्तारण
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में पारिवारिक विवाद पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई। जिसमे अपने पति शिवरतन द्वारा गाली गुप्ता वा मारपीट से संबन्धित विवाद था। परामर्श केन्द्र पर दोनो पक्ष को बुलाकर समझाने पर दोनो पक्ष आपस में एक साथ रहने को राजी हुए। परामर्शन में देवतादीन दूबे, वन्दना मिश्रा, अरुण कुमार यादव, तनवीर जहाँ, संजय तिवारी, महिला थाना प्रभारी श्रीमती विनीता चतुर्वेदी व महिला कांसटेबल ज्योति, का सराहनीय योगदान रहा।
1. मनीषा बनाम अरविन्द थाना रेहरा बाजार बलरामपुर