तहसीलों में सूचना के अधिकार को और अधिक प्रभावी बनाने को तहसीलों के तहसीलदार होंगे जनसूचना अधिकारी, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
सूचना का अधिकार अधिनियम को तहसीलों में और अधिक प्रभावी बनाने एवं समुचित क्रियान्वयन तथा आम जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा आदेश जारी करते हुए तहसील में राजस्व विभाग से संबंधित जन सूचना की मांग की जाने पर सूचना ससमय उपलब्ध कराए जाने हेतु संबंधित तहसीलदार को जन सूचना अधिकारी एवं संबंधित उपजिलाधिकारी को प्रथम अपीलीय अधिकारी नामित किया गया है। कलेक्ट्रेट में जन सूचना अधिकारी अपर उपजिलाधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व होंगे।