जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न।
सकारात्मक प्रयास करते हुए राजस्व वसूली में लाए तेजी, मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य को करे प्राप्त
विशेष अभियान चलाकर करें प्रवर्तन कार्य -जिलाधिकारी
राजस्व वादों के निस्तारण में लाए तेजी – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर विभाग, स्टांप शुल्क, आबकारी विभाग, बैंक, विद्युत, परिवहन,वानिकी, खनन, नगर पालिका, मंडी समिति द्वारा राजस्व वसूली में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सकारात्मक एवं व्यक्तिगत प्रयास करते हुए वार्षिक एवं मासिक लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्टांप शुल्क में राजस्व वसूली में कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए एआईजी स्टांप का स्पष्टीकरण तलब किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली से जुड़े विभाग जीएसटी, स्टांप शुल्क, आबकारी,परिवहन, खनन के अधिकारी विशेष अभियान चलाते हुए प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाएं।
राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा घरौनी, स्वामित्व योजना, आय जाति प्रमाण पत्र निर्धारित समय अवधि के भीतर बनाए जाने, ग्राम सभा की भूमि का आवंटन, राजस्व वादों का निस्तारण, चकबंदी कार्य, टॉप 10 बकायदाओं के विरुद्ध आरसी जारी किए जाने की कार्रवाई, सीलिंग आदि की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने राजस्व वादों का निस्तारण में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। तहसीलों में टॉप टेन बकायेदारो को चिन्हित करते हुए आरसी जारी किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की तहसीलों में आय, जाति प्रमाण पत्र निर्धारित समयसीमा के भीतर बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अविनाश त्रिपाठी, समस्त एसडीएम, डीएफओ, अधिशासी अभियंता विद्युत,एआरटीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी,समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।