पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया जायेगा आयोजन

पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया जायेगा आयोजन

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जनपद में जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 21 अक्टूबर, 2023 को जिला स्तरीय एथलेटिक्स जूनियर बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन तथा 27 अक्टूबर, 2023 को जिला स्तरीय हैण्डबॉल जूनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलरामपुर में किया जायेगा।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक समस्त खिलाडियों को नियत तिथि पर स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में पहुँचना होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को अपने साथ अपने बैंक का खाता संख्या एवं आई०एफ०एस०सी० कोड व आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है। जिन खिलाडियों का खाता उपलब्ध नहीं है वो खिलाड़ी अपने माता/पिता का खाता संख्या उपलब्ध करा सकते है।
प्रतियोगिताओं में 19 वर्ष तक के बालक/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा तथा जन्मतिथि को प्रधानाचार्य /प्रधानाचार्या से प्रमाणित कराना तथा प्रतिभाग करने वाली समस्त टीमों को खेल किट में आना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *