जिलाधिकारी ने पराली प्रबंधन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पराली को बायो डीकंपोजर के माध्यम से खाद ,बायो फ्यूल के रूप में करे प्रयोग, निशुल्क वितरित कराया जाएगा बायो डीकंपोजर – जिलाधिकारी
धान की फसल के अवशेष को ना जलाएं एवं वातावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने में अपना सहयोग प्रदान करें कृषक बंधु -जिलाधिकारी महोदय*
दिनांक 1 नवंबर 2023
कृषक बंधुओ को पराली जलाने से होने वाले नुकसान एवं पराली प्रबंधन के बारे में जागरूक किए जाने के लिए जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से परली प्रबंधन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना अधिक किया गया।
जागरूकता वाहन द्वारा पूरे जनपद में ग्राम पंचायत में जाकर पराली प्रबंधन के बारे में किसान भाइयों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने किसान भाइयों से अपील किया कि धान की फसल के अवशेष को ना जलाएं एवं वातावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने में अपना सहयोग प्रदान करें ।
उन्होंने कहा कि परली का प्रयोग किसान भाई बायो डी कंपोजर का प्रयोग करते हुए खाद, बायोकोल, बायो फ्यूल एवं सीबीसी आदि के रूप में करे। इसके लिए किसान भाइयों को निशुल्क बायो डी कंपोजर की बोतल/कैप्सूल का वितरण किया जाएगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,उपनिदेशक कृषि व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।