जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ

संपूर्ण समाधान दिवस में भ्रष्ट आचरण की शिकायत एवं अनुशासनहीनता पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को किया निलंबित, शिथिल पर्यवेक्षण एवं राजस्व वादों में निस्तारण में लापरवाही पर तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि

जमीनी विवादों का प्रोएक्टिव ढंग से किया जाए निस्तारण,कानूनगो एवं लेखपाल मौके पर जाकर करें पैमाइश

शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से संबंधित अधिकारी निस्तारण करें सुनिश्चित, फरियादियों द्वारा शिकायतों के समाधान के लिए ना लगाना पड़े बार-बार चक्कर

जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा आम जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया एवं उसके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

इस दौरान ग्राम वीरपुर के लेखपाल मनीष श्रीवास्तव के विरुद्ध भ्रष्ट्र आचरण की शिकायत तथा इसके संबंध स्पष्टीकरण दिए जाने का अवसर प्रदान किए के बावजूद भी अनुशासनहीनता बरतते हुए स्पष्टीकरण ना दिए जाने पर जोकि शिकायत की सत्यता की पुष्टि करता था इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए मौके पर ही लेखपाल मनीष श्रीवास्तव को निलंबित किए जाने का निर्देश दिया तथा तहसीलदार प्रमेश कुमार को अधीनस्थ कानूनगो एवं लेखपालो पर प्रभावी नियंत्रण में कमी तथा राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही एवं रेंडम आधार पर पूर्व में निस्तारित शिकायतों की जांच करने पर कुछ शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारी, तहसील स्तरीय अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को कड़े निर्देश दिए की शिकाकातों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे।

तहसीलों में जमीनों के विवाद को अति सक्रियता के साथ निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम एवं तहसीलदार का कानूनगो एवं लेखपाल पर प्रभावी नियंत्रण हो तथा सभी थानों का तहसील के साथ बेहतर समन्वय हो। कानूनगो एवं लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर पैमाइश करते हुए विवादो का निस्तारण करे।
उन्होंने विरासत के प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।
शिकायतकर्ता बार-बार समाधान दिवस में चक्कर न लगाए इसके लिए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार व अन्य जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *