नहरों की सिल्ट सफाई एवं स्क्रैपिंग पर खर्च होंगे 49.75 लाख, डीएम ने कार्ययोजना का किया अनुमोदन
सिल्ट से पटी नहरों की सफाई के लिए जल्द मिलेगा बजट, किसानों को होगा फायदा-डीएम अरविन्द सिंह
रबी की फसलो ंकी सिंचाई के लिए जिले में 33 नहरों की सिल्ट सफाई एवं स्क्रैपिंग का कार्य जल्दी ही शुरू हो जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने नहरों की सिल्ट सफाई एवं स्क्रैपिंग कार्य के लिए कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान की है। सिल्ट सफाई एवं स्क्रैपिंग कार्य के लिए शासन से जल्द ही बजट मिल जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी श्री सिंह ने नहर विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजना जिसमें सरयू नहर खण्ड-प्रथम की 54.160 किमी लम्बी 19 नहरों के लिए 20.62 लाख, सरयू नहर खण्ड-2 गोण्डा की 13.115 किमी लम्बी 3 नहरों के लिए 4.59 लाख, सरयू नहर-6 श्रावस्ती की 26.625 लम्बी नहरों के लिए 12.37 लाख, सरयू नहर खण्ड बहराइच की 27.700 किमी लम्बी 11.89 लाख रूपए तथा सरयू नहर खण्ड-3 की 700 मीटर लम्बी 02 नहरों के लिए 28 हजार रूपए सहित कुल 121.88 किमी लम्बी नहर के लिए 49.75 लाख रूपए के अनुमानित व्यय के प्रस्ताव पर मुहर लगाई। जिलाधिकारी ने बताया कि बजट मिलते ही सिल्ट सफाई एवं स्क्रैपिंग का कार्य प्रारम्भ कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
बताते चलें कि जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों के माध्यम से नहरों में जमा सिल्ट एवं सिल्ट सफाई एवं स्क्रैप की जांच कराई, जिसमें यह पाया गया कि रबी की फसलों की सिंचाई के पहले नहरों में जमा सिल्ट सफाई एवं स्क्रैप की सफाई नितान्त आवश्यक हैं। नहरों की सिल्ट सफाई एवं स्क्रैपिंग कराकर पानी के बहाव लायक बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नहरों की सिल्ट सफाई एवं स्क्रैपिंग हो जाने से जिले के लाखों किसानों को इसका फायदा होगा तथा रबी की फसलों की सिंचाई हो सकेगी।
बैठक में अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-3 नोडल अधिकारी नहर विभाग, अधिशासी अभियंता चित्तौड़गढ़ बांध सहित अन्य नहर खण्डों के अधिकारी उपस्थित रहे।