हत्या या आत्महत्या? पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,क्षेत्र में फैला सनसनी
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अंतर्गत थाना क्षेत्र गैड़ास बुजुर्ग के ग्राम सभा बदलपुर में सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है।सूचना मिलते ही थाना गैड़ास बुजुर्ग पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया।और जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया। मृतक की पहचान रंजीत पुत्र हरीराम थाना कोतवाली उतरौला के ग्राम पंचायत शाहपुर सेमरा का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी करने पर गेंडास बुजुर्ग पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। जांच में सामने क्या निकल कर आता ये तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा।