साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाया गया जागरुकता अभियान

साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाया गया जागरुकता अभियान

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में साइबर अपराधों के सफल अनावरण व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों पर घटित साइबर हेल्प डेस्क की टाम द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत चौराहों, स्कूल/कालेजों, प्रतिष्ठानों, बैंक आदि सार्वजनिक जगहों पर साइबर जागरुकता अभियान चलाकर सेमिनार , सेशन आयोजित कर आमजन बच्चों, महिलाओं, व्यापारियों आदि को साइबर अपराध से बचाव हेतु निम्नलिखित जानकारी दी गयी।

साइबर अपराध से बचाव हेतु सावधानी

एईपीएस फ्राड से बचने के लिए हमेशा आधार कार्ड का बायोमैट्रिक लाक करके रखें। साइबर अपराधियों द्वारा आम लोगो का फिंगर प्रिन्ट क्लोन कर एईपीएस के माध्यम से धोखाधड़ी करके रुपया निकाल लिया जाता है, जिसके बचाव के लिए आवश्यक है कि आधार कार्ड का बायोमैट्रिक लाक करके रखें।

किसी अनजान व्यक्ति द्वारा बताये गये किसी एप को डाउनलोड न करें, साइबर अपराधियो द्वारा स्क्रीनशेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर अपका फोन एक्सेस करके उसका गलत उपयोग किया जा सकता है।

किसी अनजान के कहने पर पेमेन्ट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें। साइबर अपराधियों द्वारा लोगो को यह बताकर कि पैसे आपके खाते में भेजे जा रहे रिसीव कर लीजिए, लोगो द्वारा रिसीव करने के लिए जैसे ही यूपीआई पिन डाला जाता है, पैसे खाते से कट जाते हैं। अवगत कराना है कि खाते में रुपये रिसीव करने के लिए कभी पिन डालने या रिसीव करने की आवश्यकता नहीं होती है।
साइबर अपराधियों द्वारा आजकल एटीएम बदलकर साइबर क्राइम किया जा रहा है। इस स्थिति से बचने के लिए एटीएम उपयोग करते समय किसी अनजान से मदद लेते समय हमेशा सावधान रहें। किसी अनजान के हाथ में अपना एटीएम न दें।

गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करते समय हमेशा सावधान रहें। साइबर अपराधियों द्वारा गूगल पर विभिन्न कंपनियों के फर्जी कस्टमर केयर नंबर अपलोड किये गये हैं, अतः किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर निकालने के लिए हमेशा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ही निकालें।

सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट / वीडियो कॉल एक्सेप्ट न करें। साइबर अपराधियों द्वारा लोगो को सोशल साइट पर आनलाइन चैट कर सेक्सुअली उकसाकर उनका न्यूड वीडियो रिकार्ड कर ब्लैकमेल किया जाता है। अतः सोशल मीडिया पर हमेशा सावधान रहें।

किसी भी दशा में अपना व्यक्तिगत विवरण किसी अनजान के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आने वाले विज्ञापनों से खरीदरी में हमेशा सावधान रहें. खरीदरी हमेसा किसी भी ई- कामर्श वेबसाइट की आफिशियल वेबसाइट अथवा अधिकृत एप से ही करें।

सोशल मीडिया एकाउन्ट पर हमेशा टू-स्टेप वेरीफिकेशन आन रखें तथा मजबूत पासवर्ड बनायें।

ठगी का शिकार होने पर अपने नजदीकी थाने की साइवर हेल्प डेस्क पर अथवा भारत सरकार द्वारा जारी नंबर 1930 पर कॉल करें। किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम से सम्बन्धित आनलाइन शिकायत भारत सरकार द्वारा जारी अनलाइन नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in के माध्यम से करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *