बलरामपुर-प्रांसगिकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बलरामपुर-प्रांसगिकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अमृत काल में बाबा साहब डाक्टर भीम राव अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पांडेय के संयोजन में नेशनल पब्लिक हाई स्कूल पलिहर नाथ में आयोजित उक्त कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अपना मत रखा निवेदिता सिंह,
बबिता वर्मा, अंजलि देवी, अंशिका, सोनाली सिंह, मानसी गुप्ता, खुशी सिंह,विकास गुप्ता, आकाश सिंह, तेजस्वनी वर्मा ,अनामिका वर्मा, अभिषेक पांडेय छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया निवेदिता सिंह को प्रथम, अंशिका पासवान को द्वितीय व आकाश सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला मुख्य अतिथि राम करन मिश्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा, विशिष्ट अतिथि हरिवंश सिंह,संदीप वर्मा भाजयुमो बलरामपुर अध्यक्ष ने विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र पांडेय ने कहा कि बाबा साहब का विश्वास था कि शिक्षा ही व्यक्ति में यह समझ विकसित करती है कि वह दूसरों से भिन्न नहीं है, उसके भी समान अधिकार हैं। उनका मानना ​​था कि शिक्षा ही व्यक्तित्व को अंधविश्वास, झूठ और आडम्बर से दूर करती है। शिक्षा का उद्देश्य लोगों में साहित्य एवं जन कल्याण की भावना का विकास होना चाहिए। शिक्षा का स्वरूप ऐसा होना चाहिए जो विकास के साथ-साथ चरित्र निर्माण में भी योगदान दे सके।
भारत में आर्थिक नियोजन और समसामयिक आर्थिक मुद्दों व दीर्घकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम की स्थापना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *