जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
शहर में लगने वाले जाम को रोकने के लिए गन्ना से लदे ट्रक- ट्रालियों के प्रवेश का करे समय निर्धारित, कड़ाई से पालन कराया जाए सुनिश्चित-जिलाधिकारी
सभी विद्यालय में चलने वाली सभी स्कूल बसों का डाटाबेस करे इकट्ठा,सभी में निर्धारित सुरक्षा मानक का कड़ाई से कराए अनुपालन – जिलाधिकारी
सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पिछले 02 वर्षों का सर्वे करते हुए दुर्घटना बहुल्य स्थलों को चिन्हित करते हुए करे प्रभावी कारवाही – जिलाधिकारी
सड़क दुर्घटनाओ एवं उसमें होने जनहानि को न्यून करने के लिए जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चीनी मिल के पेराई सत्र चालू होने के कारण गन्ना से लदे ट्रक ट्रालियों से शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने गन्ना ट्रक ट्रालियों के प्रवेश के समय को निर्धारित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की इसका कड़ाई से अनुपालन हो। चीनी मिल भी जिम्मेदारी लेते हुए प्रभावी कार्ययोजना बनाए। चीनी मिल प्रबंधन को निर्देश दिया कि चीनी मिल में आने वाले गन्ना लदे वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाना सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा की एनएच पर होने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट एवं तीव्र मोड़ पर स्ट्रिप एवं साइनेज बोर्ड लगाने की कार्यवाही करे। पिछले 02 वर्षों का सर्वे करते हुए दुर्घटना बहुल्य स्थलों को चिन्हित किया जाए एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों में चलने वाली सभी स्कूल बसों का डाटा बेस इकट्ठा करते हुए सभी में सुरक्षा मानकों का कड़ाई अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
सरकारी एवं प्राइवेट बसों की भी नियमित फिटनेस जांच कराते हुए सभी जरूरी सुरक्षा मानक पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एआरटीओ अरविंद यादव समेत अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।