पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
धारा 147,323,354,452 भादवि0 व 3(1)X SC/ST Act से संबंधित वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गैंड़ास बुजुर्ग श्री सुभाष चन्द्र के नेतृत्व मे आज दिनांक 14.12.2023 को थाना गैंड़ास बुजुर्ग के उ0नि0 श्री अनिल कुमार मय टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र एवं तलाश वांछित अपराधी व वारण्टी के दौरान माननीय न्यायालय सीजेएम प्रथम बलरामपुर द्वारा जारी वारंट सम्बन्धित मु0नं0 2565/07 धारा 147,323,354,452 भादवि0 व 3(1)X SC/ST Act. थाना उतरौला वर्तमान (थाना गैड़ास बुजुर्ग) जनपद बलरामपुर व नोटिस धारा 82 से सम्बन्धित अभियुक्त लड्डन उर्फ मो0 मुस्तकीम पुत्र खालिद नि0ग्राम चिचूडी सहगिया थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार न्यायालय रवाना किया गया ।
1. लड्डन उर्फ मो0 मुस्तकीम पुत्र खालिद नि0ग्राम चिचूडी सहगिया थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को उ0नि0 अनिल कुमार,का0 देवाशीष मिश्रा,कां0 नीरज कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया।