प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार में किया गया नसबंदी कैम्प का आयोजन
बलरामपुर-नसबंदी कैम्प के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा में आज काफी भीड़ देखने को मिली है। प्राथमिक केंद्र रेहरा बाजार के डा उत्कर्ष मिश्रा ने बताया आज स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सोलह लाभार्थियों को सेवा प्रदान की गरी है प्रत्येक लाभार्थी को दो हजार रूपये की राशि स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए दिया गया साथ ही साथ दो लाभार्थी को जनपद पर नसबंदी कराने सलाह दी गयी है।
इस अवसर पर बी सी पी एम अरूण कुमार चौधरी,बी पी एम शैलेन्द्र यादव,सी एच ओ प्रतीक्षा सिंह,मौजूदा,भावना यादव सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।