उतरौला-आर0एस0वी0 हॉस्पिटल के कैलेंडर का हुआ विमोचन
आर एस बी फाउंडेशन के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा के कर कमलो से किया गया विमोचन
उतरौला-मानव सेवा के लिए समर्पित आरएसवी फाउंडेशन के बैनर तले संचालित हो रहे आरएसवी हॉस्पिटल उतरौला में नए वर्ष के अवसर पर कैलेंडर का विमोचन किया गया तथा मरीजों और उनके तीमारदारों को कैलेंडर वितरित करते हुए उनके नए वर्ष की शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
आरएसवी हॉस्पिटल उतरौला में प्रत्येक रविवार को मुफ्त ओपीडी की व्यवस्था की जाती है जहां पर आए हुए मरीजों का मुफ्त में जांच की जाती है । फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा के कर कमलों से नए साल 2024 का कैलेंडर का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि मानवता सेवा के लिए समर्पित यह हॉस्पिटल हमेशा गरीबों असहाय लोगों की मदद के लिए जाना जाएगा, उन्होंने नए साल का कैलेंडर देते हुए मरीजो के स्वस्थ होने और नए साल के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया इस दौरान डॉक्टर घनश्याम वर्मा सहित अस्पताल के सभी स्टाफ मौजूद रहे।