अवैध संबंधों में बाधा बनी पत्नी को पति ने गला घोट कर उतारा मौत के घाट
सरसावा सहारनपुर,
सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र के गांव शेखपुरा निवासी युवक ने अपनी पत्नी की 27 /28 की रात्रि गला घोटकर हत्या कर दी थी मृतक महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए पति ओर एक युवती को गिरफ्तार किया गया है एसपी देहात में जानकारी देते हुए बताया पिता की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में युवक ने बताया कि उसके किसी के साथ अवैध संबंध थे जिनकी जानकारी उसकी पत्नी को हो गई थी और दोनों में आपस में झगड़ा रहता था 27/ 28 की रात्रि जब उसकी पत्नी की तबीयत थोड़ी खराब थी तो उसने अपनी पत्नी को नींद की गोली देने के बाद मफलर से गला घोट कर हत्या कर दी पुलिस के द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पति-पत्नी के रिश्ते के बीच जब तीसरे का जब हकतासेफ हो जाता है तब विवाद का कार्य भी शुरू हो जाता है यहां भी यही घटना घटित हुई है पति-पत्नी के बीच बढ़ते तनाव की वजह दूसरी औरत का जीवन में आ जाना यह तनाव का कारण रहा और इसी तनाव के कारण अपनी पत्नी की हत्या कर दी गई
👉 *बाइट:: एसपी देहात सागर जैन*