शिकायककर्ता अजीत सिंह के 99,000/- रुपये साइबर क्राइम सेल द्वारा कराये गये वापस
आपको बतादें कि दिनांक 28.12.2024 को शिकायतकर्ता अजीत सिंह पुत्र योगेन्द्र प्रताप सिंह निवासी बसन्तपुर बलदेवनगर थाना पचपेड़वा, बलरामपुर द्वारा जनपदीय साइबर क्राइम सेल पहुंचकर शिकायत की गयी थी कि “शिकायतकर्ता एयरटेल पेमेन्ट बैंक का खाताधारक है, दिनांक 28.12.2023 को जालसाजो के द्वारा अपने को एयरटेल पेमेन्ट बैंक का अधिकारी बताकर खाते को फ्रीज होने से बचाने के लिए धोखाधड़ी करके ओटीपी लेकर मेरे एयरटेल पेमेन्ट बैंक खाते से 1,19,000 रुपये निकाल लिए गए हैं”। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर द्वारा जनपदीय साइबर क्राइम सेल को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशानुसार साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त धनराशि संबंधित बैंक/गेटवे के माध्यम से बरामद करते हुए धोखाधड़ी की धनराशि 99,000 रुपये शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस करा दी गयी है, शेष कार्यवाही की जा रही है। उक्त शिकायतकर्ता द्वारा धोखाधड़ी की धनराशि अपने बैंक खाते में वापस मिल जाने पर जनपदीय साइबर क्राइम सेल व बलरामपुर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
*वापस करायी गयी धनराशि*
*रुपयेः 99,000/-*
*साइबर क्राइम सेल*
का0 अनिल कुमार, साइबर क्राइम सेल।
का0 विकास कुमार, साइबर क्राइम सेल।
का0 पंकज कुमार, साइबर क्राइम सेल।