डीएम ने थाना नगर एवं देहात में सुनी फरियादियों की शिकायतें, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश
दिनांक – 12 जनवरी 2024
माह के दूसरे शनिवार पर थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा कोतवाली बलरामपुर नगर एवं थाना कोतवाली देहात में फरियादियों की शिकायतें धन्यानपूर्वक सुनी गई। इस दौरान एसपी केशव कुमार मौजूद रहें ।
इस दौरान डीएम श्री सिंह द्वारा मौके पर ही वादी एवं प्रतिवादी में समझौता करते हुए कई शिकायतों का निस्तारण कराया गया।
उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील किसी भी विवाद/ मामलों को गंभीरता से लिया जाए एवं तत्काल त्वरित प्रभावी कारवाही किया जाए।
ऐसे सभी विवाद जो आपसी समझौते,बातचीत एवं तथ्यों के आधार पर सुलह के योग्य हो विशेष प्रयास करते हुए निस्तारित कराया जाए।
लेखपाल,कानूनगो,पुलिस एवं सचिव की संयुक्त टीम द्वारा ग्रामस्तर पर ही जमीन से जुड़े विवादों का निस्तारण किया जाए।
उन्होंने थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की थानों में आने वाले जनमानस से अच्छा व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा की थानों में आने वाले महिला संबंधी अपराधो पर अतिसक्रियता दिखाते हुए कारवाही की जाए।
इस दौरान एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर,सीओ सिटी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।