जो राम का नही वह किसी काम का नही-अविनाश पाण्डेय
ग्रामीण क्षेत्रों में पदयात्रा कर भाजपा नेता ने बाटा श्री राम पत्रक,
तीन दिवसीय श्री राम दरबार रथ के साथ पदयात्रा संपन्न,
बलरामपुर श्रावस्ती जिले मे रथ के साथ पदयात्रा का हुआ समापन
श्री राम पत्रक वितरण में भाजपा नेता को राम भक्तों का मिला जन समर्थन
बलरामपुर श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के दोनों जिलों में भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्र लगातार तीसरे दिन पदयात्रा जारी रखते हुए बिजलीपुर मंदिर से महाराजगंज तराई क्षेत्र के क्षेत्र में भ्रमण कर राम भक्तों को श्री राम पत्र वितरित कर अयोध्या नगरी आयोजित महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं हो सकता है तीन दिवसीय पदयात्रा के समापन पर उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार ने वह कर दिखाया जो लंबे वर्षों से जनता को प्रतीक्षा थी। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में जिस रामराज की कल्पना की गई थी वह साकार हो रहा है।लगातार तीन दिनों तक
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा का पदयात्रा श्री राम दरबार रथ के साथ संपन्न हुआ समापन दिवस पर सैकड़ो राम भक्तों के साथ बिजलीपुर से कौवापुर महाराजगंज शिवपुर मथुरा बाजार हरिहरगंज से जिला मुख्यालय होकर भगवतीगंज श्री दत्त गंज गालिबपुर से वापस आकर नहर बालागंज गर्ल्स इंटर कॉलेज बड़ा पुल सिटी पैलेस से स्पोर्ट स्टेडियम में समाप्त हुई है।
भाजपा नेता के तीन दिवसीय पदयात्रा के समापन 200 किलोमीटर रहा है जिसमें भाजपा नेता ने राम भक्तों के साथ जिले के बाजार ब्लॉक तहसील मुख्यालय छोटे-बड़े कसबे में पदयात्रा करके श्री राम पत्रक वितरित कर अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए आमंत्रित किया हैश्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बलरामपुर एवं श्रावस्ती जिले के मुख्य बाजार कस्बा ब्लॉक तहसील मुख्यालय पर श्री राम दरबार रथ के साथ भाजपा नेता प्रकाश चंद मिश्रा ने पदयात्रा निकालकर अयोध्या नगरी के महोत्सव में शामिल होने के लिए श्री राम पत्रक का वितरण किया है उन्होंने कहा कि 22 जनवरी भारत के लिए ही नहीं विश्व के लिए सबसे बड़ा शुभ दिन है जिसका जनमानस को लंबे वर्षों से इंतजार था केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार ने भारतीय जनमानस के सपने को सकार कर दिखाया है उन्होंने कहा की पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य अयोध्या नगरी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अधिक से अधिक राम भक्तों को श्री राम पत्रक देकर आमंत्रित करना है इसके लिए श्रावस्ती एवं बलरामपुर के सभी मुख्य मार्गो बाजार कस्बे ब्लॉकों में पदयात्रा करके सबसे सीधे जुड़ना है श्री राम दरबार रथ के साथ पदयात्रा समापन दिवस का शुभारंभ बिजली पर से कौवापुर महाराजगंज तराई बरडोलिया शिवपुरा, ललिया मथुरा बाजार कोडरी, से हरिहरगंज जिला मुख्यालय होते हुए भगवतीगंज चीनी मिल नहर बालागंज श्री दत्त गंज गालिबपुर से वापस स्पोर्ट स्टेडियम में समाप्त हुई। इस अवसर पर अवध बिहारी त्रिपाठी मनोज मिश्रा जय किशन सिंह विशाल उपाध्याय दिलीप मिश्रा आकाश चौरसिया दिवाकर मिश्रा सुनील सिंह जितेंद्र प्रसाद तिवारी ब्रजेश उपाध्याय विशाल उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी सुरेश कुमार कश्यप अनिल कुमार मिश्रा अभिजीत त्रिपाठी शंभू वर्मा अमरेंद्र कुमार वर्मा इंद्रजीत तिवारी आशीष मिश्रा उमेश तिवारी दिवाकर मिश्रा मनोज कुमार विश्वजीत तिवारी सहित कई भाजपा नेता व राम भक्त पदयात्रा में शामिल रहे हैं।