डीएम की अध्यक्षता मे संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

डीएम की अध्यक्षता मे संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

*शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से संबंधित अधिकारी निस्तारण करें सुनिश्चित, फरियादियों को बार-बार ना लगाना पड़े दफ्तरों के चक्कर – डीएम

 

दिनांक – 20 जनवरी 2024

शासन की मंशानुरूप अमजानमास की शिकायतों एवं समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु माह के दूसरे शनिवार पर संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर में संपन्न हुआ।

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने आमजनमानस की शिकायतो एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। अन्य शिकायतों का संबधित विभागों के अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुए 03 दिवस के भीतर निस्तारित कियें जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे, जनमानस कों शिकायतों के निस्तारण के लिए बार- बार दफ्तरों के चक्कर ना लगाना पड़े।

उन्होंने कहा की लॉ एंड ऑर्डर से संवेदनशील सभी विवादों को गंभीरता से लिया जाए एवं अति सक्रियता के साथ निस्तारण किया जाए।
जमीन से जुड़े विवादों में कनूनगो एवं लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने कहा कि जिन विभागों से जुड़ी शिकायते/समस्याएं ज्यादा आ रहीं है ,इसका संबंधित अधिकारी आकलन करें एवं कार्यप्रणाली में सुधार करते हुए एवं फील्ड में जाकर प्रमुखता से जनसमस्यो को हल करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एसडीएम तुलसीपुर, सीओ तुलसीपुर, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *