ब्रेकिंग न्यूज धानेपुर
गोण्डा
===============
नही थम रहा जालसाजी व अबैध कब्जा कर जमीन हडपने का सिलसिला।
भूमाफियाओं के आतंक से परेशान व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।
कार्यवाही न होने से याकूबगंज क्षेत्र में बढ़ रहा भूमाफियाओं का हौसला।
किस सफेदपोश के सह पर चल रहा अबैध कब्जे का खुला खेल?
जिससे अबैध कब्जा हटवाने में पुलिस नही ले रही रुचि।
अगर नही हुआ भूमाफियाओं पर वैधानिक कार्यवाही।
तो क्षेत्र में बढ़ता रहेगा अबैध कब्जे का कारोबार।
उज्जैनी कला ग्राम सभा के याकूबगंज बाजार का है ताजा मामला।