08 बोटा शीशम की लकड़ी मय एक अदद ट्रैक्टर के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा श्री दुर्विजय थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.02.2024 को थाना गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस टीम के द्वारा दो अभियुक्तों को 08 बोटा शीशम की लकड़ी मय एक अदद ट्रैक्टर के साथ वहद ग्राम रसूलाबाद से गिरफ्तार कर नियमानुसार मु0अ0सं0 08/2024 धारा 4/10 उ0प्र0 ग्रामीण वन संरक्षण अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है (1) मोहम्मद खालिद पुत्र अब्दुल हकीम उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बौड़िहार थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
(2) कल्लू पुत्र रामप्यारे उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बौड़िहार थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को कां0 देवाशीष मिश्रा
,कां0 नीरज कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया।