बलरामपुर-भगवानपुर जलाशय पर बलरामपुर फर्स्ट की आयोजित की गई बैठक

बलरामपुर-भगवानपुर जलाशय पर बलरामपुर फर्स्ट की आयोजित की गई बैठक

प्रकृति की गोद में स्थित खूबसूरत भगवानपुर जलाशय पर बलरामपुर फर्स्ट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सोहेलवा वन्य जीव अभ्यारण के क्षेत्र में इको टूरिज्म की अपार संभावनाओ को देखते हुए शासन- प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राकृतिक रूप से सोहेलवा काफी समृद्धि है। सोहेलवा अपनी जैव विविधताओं के कारण काफि प्रसिद्ध है। सोहेलवा वन्य जीव अभ्यारण के बीच स्थित जलाशय इसके नैसर्गिक सौंदर्य को और भी बढाते है। शिक्षाविद ओम प्रकाश मिश्र ने सोहेलवा के प्राकृतिक सौंदर्य का बखान करते हुए कहा कि यह दृश्य किसी भी प्रकृति प्रेमी को सुकून देने वाला है। उन्होंने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि हम लोग प्रकृति की इस खूबसूरती के बीच रहते हैं तो हम सब का दायित्व भी बनता है कि इसे सुरक्षित और संरक्षित किया जाए। शिक्षाविद विनोद सिंह कलहंस ने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं हम सब मिलकर प्रशासन और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे कि इस क्षेत्र का विकास करें जिससे यहां की अर्थव्यवस्था सुधरे और बलरामपुर को उसका लाभ मिले। बलरामपुर फर्स्ट टीम के सचिन सिंह ने सरकार की पर्यटन नीति पर चर्चा करते हुए कहा की भौगोलिक दृष्टिकोण से सोहेलवा परिक्षेत्र उन सभी मानकों पर खरा उतर रहा है जिसे सरकार बढ़ावा देना चाहती है। शिक्षक रवि ज्योति मिश्रा ने बलरामपुर की जनता की चेतना को जागृत कर इस क्षेत्र में विकास में आने वाली चुनौतियां पर चर्चा की।उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन का हब होगा तो लोग बाहर जाने के बजाय सोहेलवा आना पसंद करेंगे। बलरामपुर फर्स्ट की मीटिंग में इस बात पर जोर दिया गया कि इको टूरिज्म विकसित होने से वन व वन्यजीव भी सुरक्षित हो जाएंगे।इस अवसर पर सुजीत शर्मा,योगेंद्र मिश्रा,प्रभाकर कसौधन,मयंक श्रीवास्तव,विपुल सिंह,शाहिद अली सहित अन्य प्रकृति प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *