शुक्रवार 01 मार्च 2024 के मुख्य समाचार

शुक्रवार 01 मार्च 2024 के मुख्य समाचार

‘पीएम सूर्य’ योजना को मिली मंजूरी, एक करोड़ परिवारों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली: अनुराग ठाकुर।

1 करोड़ घरों में लगाया जाएगा सोलर प्लांट, हर परिवार को मिलेगी 78,000 रुपए की सब्सिडी।

देश के पहले सेमीकंडक्टर फैब को मंजूरी मिली,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव।

भारतीय अर्थव्यवस्था ने फिर चौंकाया,तीसरी तिमाही में 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी GDP।

PM बिहार, झारखंड और बंगाल को देंगे करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात,…।

बांग्लादेश में आग लगने से भीषण हादसा,43 लोगों की मौत; दर्जनों घायल।

पाक की 16वीं नेशनल असेंबली के उद्घाटन सत्र में 302 नवनिर्वाचित सांसदों ने ली शपथ।

बिल गेट्स ने PM मोदी से की मुलाकात, ‘जनकल्याण’ के लिए AI के इस्तेमाल पर चर्चा…।

कानपुर: पेड़ से लटके मिले 2 नाबालिग लड़कियों के शव, गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार।

रूस ने पेट्रोल और गैसोलीन पर के निर्यात पर लगाया बैन, भारत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें।

इंतजार था दवा-भोजन का, इजरायल ने दी मौत; सहायता केंद्र पर 104 मार डाले।

एलपीजी सिलेंडर के दाम ₹25.50 बढ़े, आम चुनाव के ऐलान से पहले झटका।

“All is well” : कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार बोले- हिमाचल में मतभेद खत्म, 5 साल चलेगी सरकार।

रूस के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हैं 20 भारतीय, सभी दूतावास के संपर्क में हैं – विदेश मंत्रालय।

शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद संदेशखाली की महिलाओं ने मनाई होली, पीड़ितों के लिए मांगा न्याय।

कर्नाटक के बेलगावी में महिला के साथ घिनौनी हरकत, जमीन के विवाद में निर्वस्त्र कर घुमाया, वीडियो वायरल।

सत्ता का शर्मनाक इस्तेमाल, संदेशखाली हिंसा ने खोली बंगाल में कुप्रबंधन की पोल।

नगालैंड विधानसभा में म्यांमार सीमा की बाड़बंदी रद करने के खिलाफ प्रस्ताव, सभी 60 सदस्यों ने जताई सहमति।

किसानों के बाद अब विरोध में पंजाब के उद्योगपति, आयकर कानून में नए क्लॉज के खिलाफ आज ‘रेल रोको’ आंदोलन।

Lok Sabha Election 2024: असम में भाजपा का सीट बंटवारा, 11 सीटों पर भाजपा और तीन पर लड़ेगे NDA सहयोगी।

लोकसभा चुनाव के लिए सेंट्रल फोर्स की तैनाती शुरू:पहला बैच 1 मार्च को निकलेगा, संवेदनशील इलाकों में 2000 कंपनियां; कुल 3.4 लाख जवान तैनात होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *