जयंत चौधरी – अनुप्रिया पटेल को 2-2, ओमप्रकाश राजभर को एक सीट, अमित शाह ने यूपी में ऐसे फाइनल किया गठबंधन

जयंत चौधरी – अनुप्रिया पटेल को 2-2, ओमप्रकाश राजभर को एक सीट,

अमित शाह ने यूपी में ऐसे फाइनल किया गठबंधन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर शनिवार रात उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी दलों के साथ बैठक हुई, जिसमें सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग पर बात हो गई है. आपी राजभर की पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि जयंत चौधरी को दो सीटें मिली हैं ,
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. पार्टी की पहली लिस्ट में 115 पुराने चेहरे बरकरार रखे गए . इस लिस्ट में 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी चेहरों को मौका दिया गया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे और गांधी नगर से केंद्रीय मंत्री अमित शाह और लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी अखाड़े में ताल ठोकेंगे. पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद अमित शाह के घर पर शनिवार रात उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी दलों के साथ बैठक हुई.

सबसे पहले आरएलडी नेता जयंत चौधरी के साथ बैठक हुई. मीटिंग में तय हुआ कि गठबंधन में आरएलडी को दो सीटें मिलेंगी. बिजनौर और बागपत पर सहमति बन गई है. आरएलडी की तरफ से कम से कम तीन सीटों की मांग हो रही थी. पिछले चुनाव में बागपत से बीजेपी और बिजनौर में बीएसपी की जीत हुई थी. आरएलडी के बाद अमित शाह की मीटिंग अपना दल के साथ हुई.

*ओम प्रकाश राजभर को एक सीट*..

अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल के साथ हुई बैठक में अपना दल के लिए दो सीटें देने पर फैसला हुआ. पहले भी उनके खाते में दो ही सीटें रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट और मिर्जापुर की थीं. अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ती हैं. इसके बाद अमित शाह की बैठक ओम प्रकाश राजभर के साथ हुई. पंद्रह मिनट तक ये बैठक चली. बीजेपी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लिए एक सीट देने का फैसला किया है. राजभर की पार्टी अब घोसी से चुनाव लड़ेगी.

*निषाद पार्टी के लिए भी एक सीट*…

ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर घोसी से चुनाव लड़ सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि तीनों सहयोगी दलों से अमित शाह ने अलग-अलग कमरों में बैठक की. इन बैठकों में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. बीजेपी की चौथी सहयोगी दल निषाद पार्टी है, जिसके अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद बीजेपी के टिकट पर संत कबीरदास से चुनाव लड़ेंगे. वे अभी यहीं से सांसद हैं. बैठक से तय हो गया है कि बीजेपी यूपी में सहयोगी दलों को 6 सीटें देने वाली है. पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में यूपी से 51 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी ने किसी भी सांसद का टिकट नहीं काटा है और दोबारा भरोसा जताया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *