लखन- BJP ने MLC के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजे36 नाम,
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में MLC के नामों पर हुआ मंथन
अपना दल से मंत्री आशीष पटेल का विधान परिषद जाना तय
13 सीटें यूपी विधान परिषद की हो रही खाली
वर्तमान में 10 बीजेपी, 1 अपना दल, 1-1 सीट सपा और बसपा के पास
संख्या बल के आधार पर बीजेपी और सहयोगी दलों के हिस्से में आएंगे 10 सीटे
अधिकांश मौजूदा MLC के साथ प्रदेश पदाधिकारी और क्षेत्रीय अध्यक्षों के भी नाम शामिल
तीन महिला पदाधिकारी को भी एमएलसी में जगह
बीजेपी से विजय बहादुर पाठक, डॉ महेंद्र सिंह वर्तमान में MLC
अशोक कटारिया, निर्मला पासवान, बुक्कल नवाब वर्तमान में MLC
मोहसिन रजा, विद्यासागर सोनकर, डॉ सरोजनी अग्रवाल वर्तमान में MLC
अशोक धवन और यशवंत वर्तमान में MLC
सपा से नरेश उत्तम और बसपा से भीमराव अंबेडकर का कार्यकाल हो रहा खत्म.
न्यूज़ भारत टाइम्स पोस्ट।