मुल्जिम को ढूढ़ती रह गई पुलिस, वकील के कपड़े पहनकर अदालत पहुंचा हत्यारोपी,किया सरेंडर
सहारनपुर उत्तर प्रदेश
रायवाला बाजार में एटीएम कक्ष में पत्नी की कनपटी पर गोली मारकर हत्या करने और भाई की गर्दन पर गोली मारने वाला आरोपी ने अदालत में सरेंडर कर दिया। पुलिस को चकमा देते हुए आरोपी जीशान अधिवक्ता की पोशाक पहनकर सीजेएम की अदालत में पेश होकर जेल चला गया। कोतवाली मंडी पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र डालेगी।
कोतवाली मंडी क्षेत्र की वर्धमान कॉलोनी निवासी जीशान ने मेहंदी सराय स्थित मायके में रह रही पत्नी आलिया उर्फ जाफरा प्रवीन की रायवाला बाजार में स्थित एटीएम कक्ष में कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी ने घर जाकर अपने भाई की गर्दन पर गोली मारी थी। आरोपी की लोकेशन पहले पंजाब में मिली और फिर मुंबई मिली, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। सोमवार को जीशान ने पुलिस को चकमा देते हुए अदालत में सरेंडर कर दिया। आरोपी अधिवक्ता की तरह काला कोट और सफेद पैंट पहनकर अदालत में पेश हो गया। इसकी पुलिस को भनक नहीं लग सकी। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।
इस मामले में मृतका के पिता ने जीशान के अलावा बेटी के ससुरालियों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जीशान को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर हत्या वजह की जानकारी ली जाएगी। दस दिन के लिए रिमांड पर लेने के लिए प्रार्थना पत्र डाला जाएगा।
*जांच में आया मोड़, खुल सकते हैं कई राज*
हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। सूत्र बताते हैं कि मृतका और जीशान के भाई के बीच अवैध संबंध नहीं थे, लेकिन जीशान को अन्य लोगों के साथ पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था। हत्या को लेकर जीशान ने साजिश रची। सूत्र बताते हैं कि आरोपी ने अपने भाई गर्दन की खाल खींचकर गोली मारी थी। ताकि उसकी मौत न हो और भाई एवं परिवार के लोग बच जाएं। सिर्फ उस पर हत्या का आरोप लगे। रिमांड पर लेने के बाद कई अहम खुलासे होंगे।