सोनबरसा पीठाधीश्वर सन्त छोटे बाब ने फीता काटकर किया अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन,
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अंतर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार स्थित ब्लॉक रोड निकट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्या अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथोलॉजी का उद्घाटन उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा व मुख्य अतिथि सोनबरसा के पीठाधीश्वर महन्थ छोटे बाबा जी के द्वारा किया गया।उद्घाटन में पहुंचे उतरौला विधायक ने कहा कि क्षेत्र में मरीजों की बढ़ रही संख्या के हिसाब से और अल्ट्रासाउंड सेंटर की जरूरत थी लोगों को उतरौला, मनकापुर जैसे काफी दूर अन्य जगहों पर जाना पड़ता था।अब मरीजों को जांच व अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा।कुछ लोगों का जांच के अभाव में उचित इलाज भी नही हो पाता था।
इस दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक अरुण प्रकाश वर्मा,अभय प्रकाश वर्मा प्रबंधक, ब्लॉक प्रमुख रेहरा पंकज सिंह चौहान, पिंकू सिंह,डॉ0 रजत वर्मा,राधेश्याम वर्मा, चंद्रभान वर्मा, अलखराम वर्मा, शत्रोहन वर्मा सानू सिंह,उदय प्रकाश वर्मा,राम सेवक वर्मा,इंद्रदेव यादव,नरसिंह वर्मा,राजेश वर्मा,रोहित लाल वर्मा,अवधेश यादव, राम प्रकाश,नान्हू यादव सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत,व सहयोगी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।