चैत नवरात्रि पर लगने वाले देवीपाटन मेला सुचारू,भव्य रूप से संपन्न कराए जाने हेतु बैठक संपन्न

चैत नवरात्रि पर लगने वाले देवीपाटन मेला सुचारू,भव्य रूप से संपन्न कराए जाने हेतु बैठक संपन्न

सभी तैयारियों को पूर्ण करते हुए बेहतर सामंजस्य के साथ संपन्न कराए अब तक का सबसे भव्य मेला – आयुक्त देवीपाटन मंडल

इस वर्ष के देवीपाटन मेलें में पिछले वर्षो की तुलना में 03 गुना श्रद्धालुओ के आने की संभावना,इसे सुनहरा अवसर के तौर पर ले अधिकारी, संपन्न कराए भव्य मेला -डीएम

डीएम के विशेष प्रयासों से राजकीय मेले का दर्जा प्राप्त देवीपाटन मेल को मिलने वाले बजट में हुई डेढ़ गुना वृद्धि, मेला स्पेशल एसडीएम भी हुए शासन से नियुक्त, डीएम के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित होगा भव्य मेला

चैत्र नवरात्रि पर देवीपाटन मेले में आने वाले श्रद्धालु ट्रैक्टर- ट्रॉली का ना करें उपयोग, सुरक्षित रूप से करें मां पाटेश्वरी का दर्शन – डीएम

9 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्रि मेल को सुचारू एवं भव्य रूप से संपन्न कराए जाने हेतु महंत देवीपाटन मंदिर मिथिलेश नाथ योगी, आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र,डीएम अरविंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सुचारू एवं भव्य रूप से चैत्र नवरात्रि के मौके पर लगने वाले देवीपाटन मेल को संपन्न कराए जाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सड़कों की कनेक्टिविटी, प्रकाश की व्यवस्था, सुलभ शौचालय की व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा पूर्ण की गई तैयारीयो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरा देवीपाटन मंदिर परिसर 2 जोन एवं 7 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जून का प्रभारी क्षेत्राधिकार एवं सेक्टर का प्रभारी इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों को बनाया गया है। मेले में पर्याप्त पुलिस बल की तनाती की जाएगी। पूरे मेले में 64 सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से प्रत्येक मार्ग किनारो की निगरानी की जाएगी।

बैठक में डीएम श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष फसल जल्दी कटने, श्रीरामलला से मां पाटेश्वरी धाम की कनेक्टिविटी बेहतर होने से पिछले वर्षों की तुलना में तीन गुना श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी तीन गुना क्षमता के साथ अपनी तैयारी पूर्ण करें। सभी इसे एक सुनहरे अवसर के रूप में ले , अपने कार्य क्षमता का बेहतर उपयोग करते हुए भव्य रूप से मेले को संपन्न कराए । उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि पर तृतीया, पंचमी एवं अष्टमी का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इस दिन भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं इसके लिए आवश्यक है कि यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था ,साफ सफाई की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था अत्यंत चुस्त दुरुस्त रखी जाए। पंचमी के दिन पीर रतन बाबा से निकलने वाले शोभायात्रा को लेकर भी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ले। मेले को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडलकारी तथा अपर जिलाधिकारी न्यायिक को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
डीएम ने अपील किया कि देवीपाटन मेले में श्रद्धालु ट्रैक्टर एवं ट्राली से कदापि न आए, ट्रैक्टर ट्राली से हादसों की संभावना बनी रहती है। मां पाटेश्वरी का दर्शन करने वाले श्रद्धालु सुरक्षित वाहनों से आए एवं आशीर्वाद प्राप्त करें।

राजकीय मेला देवीपाटन मेल को भव्य रूप मिले इसके लिए डीएम श्री सिंह द्वारा विशेष प्रयास किए गए जिसके फलस्वरुप शासन द्वारा राजकीय मेला देवीपाटन मेले के बजट में डेढ़ गुना की वृद्धि की गई। इससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मां पाटेश्वरी के आशीर्वाद के साथ-साथ उनकी भव्यता का भी एहसास होगा।
डीएम श्री सिंह के शासन स्तर से निरंतर पत्राचार एवं विशेष प्रयासों से शान द्वारा मेला स्पेशल एसडीएम नियुक्त किया गया है।

बैठक में आयुक्त देवीपाटन मंडल ने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारी अपनी तैयारियां पूर्ण कर ले। जनपद की अंतर्राष्ट्रीय सीमा होने के दृष्टिगत नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी रखी जाए। गर्मी के दृष्टिगत पेयजल एवं ओआरएस घोल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी प्रमुख मार्गों के एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे आज भी लगाया जाए। सभी अधिकारी आपस में बेहतर सामंजस्य के साथ अब तक का सबसे भव्य मेला संपन्न कराए।

इस अवसर पर महंत देवीपाटन मंदिर श्री मिथिलेश नाथ योगी जी द्वारा तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया गया।

इस अवसर पर डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड, निर्माण खंड, डीपीआरओ, अधिशासी अधिकारी तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *