डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन एवं नेतृत्व में निष्पक्ष , पारदर्शी,भयमुक्त एवं शुचिता पूर्ण ढंग से हुआ संपन्न
डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरंतर भ्रमण करते हुए मतदान बूथों का किया निरीक्षण , मतदाताओं ने मतदान बूथ पर सुविधाओं एवं सुरक्षा के बीच उत्साह के साथ मताधिकार का किया प्रयोग
लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद के सभी 1260 मतदान बूथों पर निष्पक्ष, पारदर्शी , शुचितापूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ।
इस दौरान डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरंतर भ्रमण करते हुए विभिन्न मतदान केंद्र भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बलरामपुर , एमपीएप इंटर कॉलेज बलरामपुर , कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसई बलरामपुर , प्राथमिक विद्यालय रमईडीह तुलसीपुर, कंपोजिट विद्यालय फतेहनगर , प्राथमिक विद्यालय गौरामाफी,प्राथमिक विद्यालय खदगौरा का निरीक्षण किया गया तथा मतदान कार्मिकों एवं सुरक्षा बलो को निष्पक्ष , पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से मतदान कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मतदान बूथों पर मतदाताओं के लिए छाया , शीतल पेयजल , मेडिकल सुविधा आदि व्यवस्थाएं रही।
जनपद में मतदान करने को लेकर मतदाताओं में भरी उत्साह देखने को मिला । मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।