21 जून को दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद स्तरीय योगाभ्यास स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा आयोजित
अंतरराष्टीय योग दिवस पर सभी तहसील , विकास खंड पर आयोजित होगे योगाभ्यास कार्यक्रम – डीएम
योग से मन , शरीर एवं बुद्धि रहती है स्वस्थ , नियमित योग को जीवन का बनाए अभिन्न अंग – डीएम
कल 21 जून को दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस को डीएम श्री अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में भव्य रूप से मनाया जाएगा ।
*जनपद स्तर पर भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम स्पोर्ट स्टेडियम में प्रातः 6:00 बजे आयोजित की जाएगी।* योगाभ्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र , युवा , महिलाए , वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित होगे।
डीएम श्री सिंह ने बताया की अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी तहसीलों , विकास खंडों पर भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए है , जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा ।
उन्होंने कहा की योग हमारी सांस्कृतिक विरासत का अनमोल उपहार है , योग से मन , शरीर एवं बुद्धि स्वस्थ रहती है । सभी नियमित योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाए , नियमित योग करे एवं स्वस्थ रहें।