परवीन हुसैन फिजा को मिला मिसेज ब्यूटीफुल बॉडी अवार्ड
राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में चीफ़ फाउंडर ने पहनाया ताज
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है कुछ ऐसे ही बहुमुखी प्रतिभा की धनी परवीन हुसैन फिजा है जो कुशल ग्रहणी, अच्छी शिक्षिका के साथ उत्कृष्ट ब्यूटीशियन के साथ सोशल वर्कर भी है ।अपनी काबिलियत का हर क्षेत्र में लोहा मनवाने वाली इस प्रतिभाशाली महिला ने दिल्ली में मिसेज इंडिया वूमेन ऑफ डिग्निटी के राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम में मिसेज ब्यूटीफुल बॉडी का अवार्ड हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।
दिल्ली के टीओली ग्रैंड सभागार में बीते दिनों मिसेज इंडिया वूमेन ऑफ डिग्निटी प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई जिसमें जिले की परवीन हुसैन फिजा ने नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में अपनी जीत का लोहा मनवाते हुए क्राउन विनर का खिताब एवं मिसेज ब्यूटीफुल बॉडी का अवार्ड हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया है उन्होंने डिस्पोसबल प्लेट से खुद ही अपना ड्रेस डिजाइन किया एवं कला के क्षेत्र में यह संदेश दिया कि हम बेस्ट मटेरियल से भी अच्छी क्रिएटिविटी कर सकते हैं कार्यक्रम की चीफ़ फाउंडर अनु मलिक एवं फाउंडर संगीता ने उन्हें बधाई देते हुए मैसेज ब्यूटीफुल बॉडी का ताज पहन कर सम्मानित किया है परवीन हुसैन फिजा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में दिल्ली में 40 प्रतिभागी ने प्रतिभाग किया है जिसमें कुल चार विनर चुने गए हैं इनमें वह भी शामिल है। यह उपलब्धि उनके जीवन की अविस्मरणीय पल रहेगा। रैंप पर उनकी प्रतिभा की सभी नेता रहना करते हुए कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास का फल बताया है।