मेधावी सौरभ की प्रतिभा पर सभी को नाज : डॉ0 पम्मी
डीटीएससी में दो बार सफल हो कर सौरभ ने बढ़ाया जिले का मान,
अभिनंदन स्मृति भवन में मेधावी सौरभ का हुआ भव्य सम्मान
बलरामपुर
जिला मुख्यालय के हरिहरगंज बाजार में अभिनंदन स्मृति भवन में डिविजनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2025 में जिले में तीसरा स्थान पाने वाले जीसस मैरी स्कूल एंड कॉलेज के आठवीं छात्र सौरभ पांडेय का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान कार्यक्रम में स्थानीय बुद्धिजीवियों ने मेधावी छात्र को जिले का नाम रोशन करने पर बधाई देते हुए फूल माला पहना कर स्वागत किया है।
सम्मान कार्यक्रम में मेधावी के उत्कृष्ट शिक्षण कार्य एवं उसकी प्रतिभा की सभी ने सराहना की है। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्र की प्रथम गुरु माता नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रबंधक डॉ पम्मी पांडेय ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि नर्सरी से ही यह छात्र होनहार एवं बहुमुखी प्रतिभा का धनी रहा है। पांचवी के बाद जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज में दाखिला लेकर वहां भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते रहे हैं। इस छात्र की प्रतिभा ने ही डीटीएससी परीक्षा में लगातार दो वर्षों से जिले में दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल कर मान बढ़ाया है। छात्र के मार्गदर्शक एवं शिक्षक पंकज कुमार यादव ने बताया कि राज्य स्तर पर आयोजित श्री रघुकुल विद्यापीठ के तत्वाधान में डिविजनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2025 में छात्र सौरभ ने जिले में जूनियर संवर्ग में तीसरा स्थान हासिल कर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह एवं पूर्व मंत्री पलटू राम के हाथों मेडल ,प्रशस्ति पत्र एवं नगद धनराशि से सम्मानित हुए हैं। इसके पहले भी बीते वर्ष 2024 की इसी परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान इस छात्र ने हासिल कर 21000 चेक के साथ प्रशस्ति पत्र, मेडल हासिल किया था। कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं सिंचाई विभाग के वरिष्ठ सहायक मोहनलाल शुक्ला ने प्रतिभाशाली छात्र को माला पहनाकर जिले का नाम रोशन करने पर बधाई दी है।उन्होंने कहा कि यह छात्र निश्चित तौर पर आने वाले समय में न केवल क्षेत्र का नाम बल्कि जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेगा। मेधावी छात्र के अभिभावक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार पांडेय ने कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित होते देखकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता एवं दादा-दादी का आशीर्वाद ही इन बच्चों को निरंतर जिला एवं राज्य में अपनी प्रतिभा के साथ सबसे अलग पहचान बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। जीसस मैरी स्कूल एंड कॉलेज के प्रिंसिपल क्रेग बटरफील्ड ने कहां कि सौरभ की उपलब्धि न केवल स्कूल की बल्कि क्षेत्र,जिले की बड़ी उपलब्धि है। वरिष्ठ पत्रकार डॉ अविनाश पाण्डेय,अधिवक्ता गौरव पांडेय,विशाल उपाध्याय , शिक्षक पुनीत कुमार यादव, विशाल कुमार पांडेय सहित तमाम स्थानीय बुद्धिजीवियों ने बेटे की उपलब्धि पर बधाई देते हुए निरंतर आगे बढते रहने के लिए प्रेरित किया है।