*नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन की तरफ से विशाल मेडिकल कैम्प एंम स्वास्थ्य मेला का आयोजन 9 फरवरी को
बलरामपुर,
निःशुल्क चिकित्सा शिविर के अंतर्गत विशाल स्वास्थ्य मेला गुरु गोरखनाथ स्वास्थ सेवा यात्रा( 5) के अंतर्गत नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन की तरफ से आयोजित किया जा रहा है। 7 फरवरी तथा 8 फरवरी को बलरामपुर नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न गांव में कैंप करके लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। उसके बाद विशाल स्वास्थ्य मेला जिसका आयोजन देवी पाटन मंदिर प्रांगण तुलसीपुर में 9 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जाएगा ।
एनएमओ सेवा के क्षेत्र में लोगों के लिए एक प्रेरित करने वाला संगठन है। लोगों की सेवा का अपना ध्येय बनाकर काम करने वाले नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के जिला अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने बताया कि 7 फरवरी तथा 8 फरवरी को बलरामपुर नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न गांव में कैंप करके लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। देवीपाटन मंदिर प्रांगण में 9 फरवरी को मेडिकल कॉलेज केजीएमयू लोहिया संस्थान के विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा सबसे प्रतिष्ठित डॉक्टरों द्वारा लोगों को यह सुविधा प्रदान की जा रही है। उसके बाद 9 फरवरी को देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में विशाल स्वास्थ्य में लेकर आयोजन किया जा रहा है जिसमें डेंटल, स्त्री रोग, बाल रोग विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे और ब्लड प्रेशर ,शुगर आदि की निशुल्क जांच करके मरीजों को निशुल्क दवा वितरण का किया जाएगा। स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा । उन्होंने बताया कि या कार्यक्रम गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास, सेवा भारती, एकल अभियान ,विश्व हिंदू परिषद, सीमा जागरण मंच ,वनवासी कल्याण आश्रम एवं आरोग्य भारती के सहयोग से संचालित किया जा रहा है । उन्होंने लोगों को आवाहन कर स्वास्थ्य सेवा लाभ उठाने की अपील की है।