डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न,सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर इन्फैंट वेइंग मशीन, इन्फेंटोमीटर सहित सभी आवश्यक पोषण उपकरण हो उपलब्ध -डीएम
पंचायत निधि से उपकरण खरीद हेतु ग्राम प्रधानों को डीएम द्वारा भेजा जाएगा विशेष अपील पत्र
वीएचएसएनडी सत्रों की गुणवत्ता पर विशेष फोकस, प्रत्येक क्षेत्र में नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त
जिला पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों, सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र, बाल-मैत्रिक शौचालय निर्माण, हॉट-कुक्ड फूड व्यवस्था, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा अति-कुपोषित/कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन एवं सुधार कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर इन्फैंट वेइंग मशीन, इन्फेंटोमीटर एवं अन्य पोषण उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों। इसके लिए पंचायत निधि से खरीद सुनिश्चित कराने को कहा तथा इसके लिए ग्राम प्रधानों को विशेष अपील पत्र उनके द्वारा भेजा जाएगा।
उन्होंने वीएचएसएनडी सत्रों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा और सभी क्षेत्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए, ताकि पोषण संबंधी गतिविधियों की प्रभावी निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
डीएम ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित एवं बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त सीडीपीओ व ऑनलाइन रूप से समस्त खंड विकास अधिकारी जुड़े रहें।
