उतरौला -समाज सेवी ने पेश की मानवता की मिसाल,बढ़ रही ठंडक को देखते हुए जरूरत मंदो को वितरित किया कम्बल
*कम्बल पाकर जरूरत मंदों के चेहरों पर दिखी मुस्कान*
सर्द हवाओं के बीच बढ़ रही ठंडक को देखते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए समाजसेवी राधेश्याम वर्मा ने कम्बल बांटे।उतरौला-सादुल्लाहनगर मार्ग स्थित इटई अब्दुल्लाह पी सी ओ चौराहे पर शुक्रवार को समाज सेवी ने कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए। कंबल पाते ही लोगों के चेहरों पर सुकून और राहत की चमक साफ दिखी। राधेश्याम वर्मा लंबे समय से क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों के लिए पहचान रखते हैं। उनकी दरियादिली और सेवा भाव ने उन्हें जनता के बीच खास स्थान दिलाया है। उतरौला स्थित आर0एस0वी0 हॉस्पिटल में वह हर रविवार मुफ्त ओपीडी सेवा का आयोजन कर सैकड़ों मरीजों को नया जीवन-सहारा देने का काम कर चुके हैं। यही वजह है कि उनका हर कार्यक्रम लोगों में उम्मीद और भरोसे की नई किरण जगाता है। कंबल वितरण के दौरान उनके सहयोगी चिंताराम वर्मा, पारसनाथ वर्मा, नंदलाल वर्मा,हीरालाल वर्मा,ओमप्रकाश वर्मा, विशाल वर्मा, सुरेश वर्मा,राघव राम यादव, रामकरण भारती सहित काफी लोग मौजूद रहे। महिलाओं की कतार पहले ही लगनी शुरू हो गई थी। कंबल पाकर गेंदा देवी, इंदिरा देवी, कमला देवी, अवतारी देवी,शोभा देवी, राधा देवी सहित अनेक महिलाओं ने राधेश्याम वर्मा के प्रति आभार जताया और बताया कि शुरुआती ठंड में मिला यह कंबल उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया है। ठंड के इस मौसम में ऐसे सहयोग से न सिर्फ जरूरतमंदों को सहारा मिलता है, बल्कि समाज में मानवीय सरोकार भी मजबूत होते हैं। क्षेत्र में उनकी सक्रियता और सेवाभाव लगातार मिसाल पेश कर रही है।
