उतरौला-भूमाफियाओं पर मेहरबान राजस्व विभाग व स्थानीय पुलिस

Uncategorized

उतरौला-भूमाफियाओं पर मेहरबान राजस्व विभाग व स्थानीय पुलिस।

विवादित जमीन को दबंगई से कब्जा करा रहे थे नायब तहसीलदार व लेखपाल।

मीडिया देख उड़ गए लोगों के होश,मौके से फुर्र हुई राजस्व टीम व पुलिस।

आपको बतादें की जहां एक तरफ सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है।तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है जिससे क्षेत्र में भूमाफिया सक्रिय हैं आए दिन जगह जगह भूमाफियाओ पर कार्यवाही हो रहा है।जिसके बावजूद भी राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी निजी लाभ के लिए मुस्तैदी से भूमाफियाओं के साथ खड़े हैं।बिना किसी आदेश व लीगल कागजात के दंबगई से भूमाफियाओं को विवादित जमीन कब्जा करा रहे हैं।ताजा मामला उतरौला तहसील के ग्राम सभा महुआढार का है जहां पर वर्तमान महिला प्रधान वकीला बानो ने आरोप लगाया है कि उक्त ग्राम सभा के गाटा संख्या 384 ग व 404 क में 115 डिसमिल अहमद हुसैन पुत्र मोहम्मद युनुस निवासी ग्राम बड़हरा भिटौरा से दिनांक 11/06/2011 को बैनामा लिया था। जिस जमीन को हड़पने के नियत से पुनः लकी खा ने मो0 युनुस से अपने ससुर जहीर अहमद खान के नाम से बैनामा करा दिया था।जिसपर विपक्षी के विरुद्ध अपराध संo 531/2011,419,420 ipc ke तहत थाना रेहरा बाजार में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।जिसके बाद जहीर अहमद के लड़कों से लकी खान ने अपने पत्नी के नाम उक्त जमीन को बैनामा करा लिया।जिस जमीन का वाद भी मंडलायुक्त कोर्ट में विचाराधीन है।फिर भी उपरोक्त अधिकारी व कर्मचारी भूमाफियों के साथ सांठगांठ कर मेरे जमीन को हड़पने के लिए पुलिस बल के साथ गाटा सांख्य 404 पर जबरन कब्जा करने के लिए आज आए थे और पत्थर लगा रहे थे। जानकारी होने पर मैं अपने लड़कों के साथ मौके पर पहुंची और अपनी बात कहने लगी।इस पर नायब तहसीलदार आग बबूला हो गए और मुझे गाली देते हुए भगा दिया।और मेरी एक न सुनी जबरदस्ती मेरी जमीन कब्जा करा रहे थे।जब मीडिया को देखा तो चुपके से एक -एक कर भाग गए।पीड़िता ने यह भी कहा कि उपरोक्त लोग दबंग व भूमाफिया किस्म के आदमी हैं।इनका यही पेशा है।वहीं जब नायब तहसीलदार से फोन के माध्यम से जानकारी करने के लिए कई बार काल किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।और फोन रिसीव नहीं किया।