जनपद में भव्य रूप से मनाई जाएगी मनाई जाएगी सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती ,विधानसभा वार आयोजित होगे पदयात्रा-प्रभारी मंत्री

Blog

प्रभारी मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा जी की अध्यक्षता में देश के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती मनाए जाने हेतु बैठक सम्पन्न

जनपद में भव्य रूप से मनाई जाएगी मनाई जाएगी सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती ,विधानसभा वार आयोजित होगे पदयात्रा

प्रभारी मंत्री / मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान देश के प्रथम गृह मंत्री , भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती भव्य रूप से मनाए जाने हेतु यूपीटी सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, जिलाध्यक्ष श्री रवि मिश्र, जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री ने कहा कि देश के प्रथम गृह मंत्री, जिन्होंने भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया, उनकी 150वीं जयंती पर जनपद में “रन फॉर यूनिटी” एवं पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, जिम्मेदारी और एकता की भावना को सशक्त बनाना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण” के विजन से प्रेरित है।

मंत्री ने बताया कि जिले की सभी विधानसभाओं में 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर 2025 तक तीन-दिवसीय पदयात्राएँ आयोजित की जाएंगी, जिनकी दूरी 8 से 10 किलोमीटर होगी। पदयात्रा से पूर्व विद्यालयों व महाविद्यालयों में निबंध-वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, नशामुक्त भारत शपथ, स्वदेशी मेला, योग शिविर, हेल्थ कैंप तथा स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियाँ कराई जाएंगी।

पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा/चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रमाणपत्र वितरण भी किया जाएगा। इसमें NSS स्वयंसेवक, NCC कैडेट्स और युवा लीडर सक्रिय रूप से शामिल होंगे।

मंत्री ने अपील की कि सभी जनपदवासी इस अभियान में शामिल हों और अधिक से अधिक युवा MY Bharat Portal (https://mybharat.gov.in/pages/unity march) पर रजिस्ट्रेशन कर इस ऐतिहासिक पहल को सफल बनाएं।

इस अवसर पर अटल भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान माननीय मंत्री ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। बैठक एवं प्रेस वार्ता में चेयरमैन नगर पालिका परिषद धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, डीपी सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित