हर्रैया पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों से संबंधित 07 वारंटी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया जितेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष हरीश सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 28.08.2025 को थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा विभिन्न मामलों से संबंधित 07 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
1. ऋषि देव सिंह पुत्र रघुराज निवासी ग्राम भवनियापुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर सम्बन्धित अ0सं0 130/01 धारा 399,402,307 भा0द0वि0 व 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट
2. गुरुदयाल पुत्र सीताराम निवासी बसन्तपुर उदईपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर संबन्धित अ0सं0 159/09 धारा 324,504,506 भा0द0वि0
3. बच्चाराम पासी पुत्र शिवप्रसाद पासी निवासी ग्राम मोतीपुर खुर्द थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर संबन्धित एनसीआर 106/14 धारा 323,504 भा0द0वि0
4. कुन्ने पुत्र रामदीन निवासी सुल्ताना मश0 सिकन्दर बोझी थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर संबन्धित अ0सं0 384/14 धारा 419,420,323,504 भा0द0वि0
5. बालकिशुन यादव पुत्र रामनरायन यादव निवासी भुलभुलिया थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर संबन्धति एनसीआर 504,427 भा0द0वि0
6. ननके उर्फ रक्षाराम सैनी पुत्र श्रीराम निवासी बल्दीडीह मश0 हर्रैया जनपद बलरामपुर संबन्धित एनसीआर 115/09 धारा 323,504 भा0द0वि0
7. बुधई उर्फ कादीर पुत्र समसुल्ला नि0ग्रा0 देवनगर थाना हरैया जनपद बलरामपुर NCR अ0सं0-54/13 धारा 323, 504 भा0द0वि0
*गिरफ्तार कर्ता टीम-1*
1. उ0नि0 उमाकान्त मिश्रा
2. उ0नि0 हरीश शुक्ला
3. का0 रोहित चौधरी
4. का0 लालबहादुर
*गिरफ्तार कर्ता टीम-2*
1. व0उ0नि0 राजेश कुमार सिंह
2. का0 विजय विश्वकर्मा
*गिरफ्तार कर्ता टीम-3*
1. उ0नि0 विनीत कुमार सिंह
2. हे0का0 अभिमन्यु यादव
3. हे0का0 प्रमोद दुबे