क्षेत्राधिकारी द्वारा आगामी त्योहारों को शान्ति,सौहार्दपूर्ण सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना रेहरा बाजार परिसर में की गई पीस कमेटी की बैठक
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में जनपद में होने वाले आगामी त्योहारों गणेश को शान्ति,सौहार्दपूर्ण सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्र के सभी सम्भ्रान्त व्यक्तियों / ग्राम प्रधानों/ डी0जे0 संचालकों के साथ थाना परिसर में की गई पीस कमेटी मीटिंग व शासन द्वारा दिए गए आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया।
पीस कमेटी/ बैठक में थाना क्षेत्र में आपराधिक तत्वो पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने में सहयोग की अपील की गई तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी आदि के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
इस दौरान प्रभारी निरी0 थाना रेहरा बाजार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।